Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता बनर्जी का सिर काटने पर इनाम घोषित करने वाला भाजपाई नहीं : पूनम महाजन

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 12:01 AM (IST)

    भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद पूनम महाजन ने दावा किया कि ममता बनर्जी का सिर काटने पर इनाम घोषित करने वाला भाजपाई नहीं है।

    ममता बनर्जी का सिर काटने पर इनाम घोषित करने वाला भाजपाई नहीं : पूनम महाजन

    मेरठ (जेएनएन)। भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद पूनम महाजन ने दावा किया कि ममता बनर्जी का सिर काटने पर 11 लाख रुपए का इनाम घोषित करने वाला भाजपाई नहीं है। उसकी अलीगढ़ इकाई से पड़ताल कराई गई, किंतु उसका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं निकला। उन्होंने वामदलों और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें शैक्षणिक कैंपसों के लिए खतरनाक बताया। जेएनयू में बिगड़ते हालात के लिए वामपंथ समर्थक छात्र संगठनों को आड़े हाथ लिया। कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ खड़े हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित में व्यक्तिगत योगदान की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का सिर कलम करने को लेकर जवाबी फतवा, सिर की कीमत दोगुनी

    चौधरी चरण सिंह विवि स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में हुए न्यू इंडिया कार्यक्रम में पूनम महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवर्ष को दुनिया का सबसे युवा देश बता चुके हैं। स्किल इंडिया एवं स्वच्छता मिशन जैसे कार्यक्रमों के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया, नतीजतन आज देशभर का युवा राष्ट्र के विकास में योगदान के बारे में सोचने लगा है। पूनम ने कहा कि गत दिनों उन्हें जेएनयू कैंपस एवं कोलकोता में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, किंतु वह कार्यक्रम पूरा करने के बाद ही दिल्ली वापस लौटी। केरल में वामपंथियों का ङ्क्षहसात्मक उपद्रव खतरनाक दिशा में बढ़ रहा है। 

    यह भी पढ़ें: जलाशयों की देखरेख के लिए यूपी सरकार बनाएगी तालाब विकास प्राधिकरण

    पूनम महाजन ने यूपी में किसानों की कर्जमाफी को साहसिक कदम बताते हुए कहा कि योगी सरकार विकास की नई इबारत लिखने में सफल होगी। कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का पहले लोगों ने मजाक उड़ाया, किंतु अब मुंबई के 15 वर्षीय हर्ष मोंगरे जैसे हजारों लड़के शौचालय बनवाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा हासिल कर चुके हैं। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने कहा कि योगी सरकार जनता के सहयोग से ही सफल हो पाएगी। विधायक डा. सोमेंद्र तोमर, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा व सौरभ चौधरी भी मंच पर रहे।