छद्म हमले कर रहा पाक हिंदुस्तान के 20 करोड़ मुस्लिमों के बारे में सोचे : बुखारी
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाकिस्तानी हमले पर कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि हिंदुस्तान में भी 20 करोड़ मुस्लिम हैं।
अलीगढ़ (जेएनएन)। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमले पर नाराजगी जताई। कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि हिंदुस्तान में भी 20 करोड़ मुस्लिम हैं। हमलों का असर उन पर भी पड़ता है। अब भारत की हुकूमत को कठोर कदम उठाने चाहिए। जिस प्रकार से देश के जवानों की जानें जा रही हैं, उसे कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। शाही इमाम ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि कश्मीर का हल पत्थर या गोली से नहीं निकल सकता। बातचीत से हल निकालने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: आतंकियों की शरणस्थली बन गया जौहर यूनिवर्सिटी : बलदेव औलख
आतंकवादी हमले बंद होने चाहिए
बुखारी ने जवानों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए कहा कि सेना पर हमले गंभीर बात है। दिल्ली की हूकूमत को हर हाल में इसे सुलझाना चाहिए। नक्सली हमला भी आतंकवाद है। आतंकवाद व नक्सली हमले बंद होने चाहिए। इसमें सेना, पुलिस, पीएसी के जवान मारे जा रहे हैं, यह ठीक नहीं है। हमलों में हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई कोई भी मारा जाता है, वह है तो हिंदुस्तानी ही। विधानसभा चुनाव में आपने मुस्लिमों से बसपा के समर्थन में मतदान की अपील की थी, मगर उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। इस सवाल पर बुखारी ने कहा कि ऐसा नहीं है। यह राजनीति है, हार-जीत होती रहती है। हार हुई है तो बसपा को उसकी समीक्षा करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: आइएसआइएस लिखा पर्चा पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी में फिर बढ़ा रहा चर्चा
तीन तलाक पर खत्म हो सियासत
शाही इमाम ने कहा कि तीन तलाक के मसले पर सियायत बंद होनी चाहिए। यह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का मसला है, उसे ही देखने दें। राजनीतिक दलों को नहीं बोलना चाहिए। योगी सरकार से नाखुश बुखारी ने कहा कि सपा सरकार में अखलाक की हत्या हुई। अब सहारनपुर, बुलंदशहर आदि में हुई घटनाओं से साफ है कि कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।