Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों की शरणस्थली बना जौहर यूनिवर्सिटी, अनियमितता की जांच होगीः औलख

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 07 May 2017 10:17 PM (IST)

    मंत्री बलदेव औलख ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी आतंकियों की शरणस्थली है, इसका सबूत खुद आजम खां ने दिया है। यूनिवर्सिटी-पब्लिक स्कूल दोनों की जांच होगी।

    आतंकियों की शरणस्थली बना जौहर यूनिवर्सिटी, अनियमितता की जांच होगीः औलख

    रामपुर (जेएनएन)। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री बलदेव औलख ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी आतंकवादियों की शरणस्थली है और इसका सबूत खुद आजम खां ने डायनामाइट से उड़ाने की बात कहकर दे दिया है। यूनिवर्सिटी और पब्लिक स्कूल दोनों में हुई अनियमितता की जांच करायी जाएगी। पिछले दिनों जनता दरबार लगाने की बात से तिलमिलाए आजम ने यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ाने का बयान दिया था। राज्यमंत्री आज  भाजपा के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आजम ने दी जौहर यूनिवर्सिटी डायनामाइट से उड़ाने की धमकी, हथियारों की जांच होगी

    सरकार का पैसा निजी तौर पर इस्तेमाल नहीं 

    औलख ने कहा कि सरकार किसी की भी हो लेकिन उसका पैसा निजी तौर पर इस्तेमाल नहीं हो सकता। जौहर यूनिवर्सिटी में पीडब्ल्यूडी का 212 करोड़ रुपये से गेस्ट हाउस बनाया गया। सड़क और जल निगम की टंकी भी बनाई। सरकारी पैसे का जहां भी इस्तेमाल हुआ है, उसका हिसाब देना होगा। जांच यूनिवर्सिटी की भी होगी। यह भी जांच कराएंगे कि यूनिवर्सिटी में कितना विस्फोटक इकट्ठा कर रखा है। हम किसी धमकी से नहीं डरते। हम धैर्य से काम करना चाहते हैं, तो कोई इसका ये मतलब न निकाले कि हम कुछ कर नहीं सकते। अब आजम खां कह रहे हैं कि डायनामाइट हमारे घर के पास हो सकता है, अब वह यह भी बता दें कि हमारे घर के पास डायनामाइट कहां से आया? गरीबों का गला घोंटकर और गुंडागर्दी कर जो संपत्ति बनाई गई है, उन पर सरकार की नजर है। इन सभी की जांच कराई जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: आइएसआइएस लिखा पर्चा पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी में फिर बढ़ा रहा चर्चा

    आजम खां ने कहा था 

    ध्यान रहे कि पिछले दिनों मंत्री औलख के मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाने के बयान पर यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खां ने कहा था कि तालीम के दुश्मनों को इसमें कब्जा नहीं करने देंगे। अगर किसी ने कब्जा करने की कोशिश की तो यूनिवार्सिटी को डायनामाइट से उड़ाना पसंद करेंगे। इस पर दो मई को औलख ने कहा था कि गेस्ट हाउस सरकारी है, इसलिए हमें वहां जाने से कोई नहीं रोक सकता। पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन ने भी कहा था कि आजम खां ने जौहर यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ाने की बात कहकर आतंकि यों जैसा बयान दिया है। इससे साबित होता है कि उनके पास खतरनाक हथियारों का जखीरा है। 

    सीएम को खून से लिखा खत भेजा 

    पूर्व मंत्री आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से लिखा खत डाक से भेजा है। इसमें उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी और स्कूलों को लेकर हो रही विवादित बयानबाजी पर रोक लगाने की मांग की है।  भूमि विकास बैंक बिलासपुर के चेयरमैन शानू ने कहा कि आजम खां ने जौहर यूनिवर्सिटी और रामपुर पब्लिक स्कूल बनवाकर तालीम की रोशनी फैलाई, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद से दोनों को निशाना बनाया जा रहा है। खत में लिखा है कि हमसे जो बदला लेना है, ले लो, लेकिन हमारे स्कूलों को निशाना मत बनाइए। 

    comedy show banner
    comedy show banner