आइएसआइएस लिखा पर्चा पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी में फिर बढ़ा रहा चर्चा
पीएम के संसदीय क्षेत्र के मिर्जामुराद में सफेद कागज पर आइएसआइएस, पाकिस्तान जिंदाबाद और ७८६ लिखकर फेंका गया पर्चा फिर चर्चा का विषय बना है।
वाराणसी (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मिर्जामुराद में शनिवार की सुबह सफेद कागज पर आइएसआइएस, पाकिस्तान जिंदाबाद, युवा को रोजगार और 786 लिख कर फेंका गया पर्चा एक बार फिर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पर्चा लिखने में इस बार लाल-नीले और काले रंग के बालपेन का प्रयोग किया गया है। मजे कि बात रही कि यह पर्चा वाट्सएप ग्रुपों पर सुबह आठ बजे से वायरल हुआ पर पुलिस के पास शाम तक नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में भाजपा नेता के घर टाइम बम रखने वाला पकड़ा गया
पुलिस ने बताया कि वाट्सएप पर संदेश डालने वाले से पर्चा मांगा गया पर मिला नहीं। इस तरह की झूठी अफवाह फैलाने वालों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व 22 मार्च को मिर्जामुराद कस्बा में हाइवे किनारे धर्मशाला के निकट कुछ दुकानों के बाहर सफेद सादे कागज पर लिखा पर्चा फेंका गया था। कागज पर आइएसआइएस, पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ ही 24 मार्च को पूर्वांचल में तबाही- बचा सकते हो तो बचा लो, अबकी बार यूपी पे वार, यूपी में हमारे दो हजार जवान हैं। यूपी ही हमारा फोकस है लिखा था।
तस्वीरों में देखें-यूपी में सरकारी मशीनरी का रियलिटी चेक
हस्ताक्षर के रूप में 786 लिख उसे गोले में करने के साथ क्रम संख्या लिखा गया था। क्रम संख्या 1, 3, 5 और 10 के लिखे चार पर्चे पुलिस को बरामद हुए थे। नीले रंग का बॉलपेन (डॉटपेन) प्रयोग कर सभी पेपर पर हाथ से एक ही तरह के मिलते-जुलते शब्द लिखे गए थे। थाना प्रभारी संतोष सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 124क (राष्ट्रदोह) का मुकदमा दर्ज किया गया था। सीओ (बड़ागांव) समेत आइबी, एलआइयू, एटीएस, एसटीएफ की टीम भी थाने पहुंचकर पर्चे के बाबत जानकारी ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।