Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थनगर में भाजपा नेता के घर टाइम बम रखने वाला पकड़ा गया

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 May 2017 07:59 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर में भाजपा नेता प्रेम प्रकाश के घर पर टाइम बम रखकर 24 लाख की रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिद्धार्थनगर में भाजपा नेता के घर टाइम बम रखने वाला पकड़ा गया

    सिद्धार्थनगर (जेएनएन)। सिविल लाइंस में भाजपा नेता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ मनोज के घर पर नकली टाइम बम रखकर 24 लाख की रंगदारी मांगने वाले युवक को सदर पुलिस ने शनिवार सुबह काशीराम से पकड़ लिया। आरोपी ने बताया कि होटल मैनेजमेंट के लिए रुपये चाहिए थे और इसी लिये उसने यह नाटक रचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीराम मुहल्ले में किराए पर रहने वाला आरोपी सुनील उर्फ सोनू अग्रवाल (20) कृष्णानगर का निवासी है।

    तस्वीरों में देखें-यूपी में सरकारी मशीनरी का रियलिटी चेक

    पुलिस उस तक पत्र पर दिए गए नंबर को ट्रेस करके पहुंचीं। उसके पास से दो और धमकी भरे पत्र लाल रंग के लिफाफे में मिले हैं। घटना में प्रयुक्त घड़ी का पट्टा, बिजली के तार का अवशेष, घटना में प्रयुक्त रंगीन कागज मिले हैं। पुलिस के मुताबिक उसके पिता पंजाब में हार्डवेयर का काम करते हैं। सोनू ने हाईस्कूल व इंटरमीडियट पंजाब से ही किया है। वह पढऩे में होशियार है। उसने 85 फीसद अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आरोपी 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट करना चाहता था और इसकी तैयारी के लिए पंजाब में फीस महंगी थी। वहां दो माह के 18 हजार रुपये लगते, जबकि सिद्धार्थनगर में 12 हजार। 

    यह भी पढ़ें: आइएसआइएस लिखा पर्चा पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी में फिर बढ़ा रहा चर्चा

    ऐसे पड़ी प्रेम प्रकाश के आवास पर निगाह

    सोनू ने यहां एक कंप्यूटर सेंटर से डिप्लोमा कोर्स कर रहा था। वह आवास से कंप्यूटर सेंटर प्रेम प्रकाश के आवास के जरिए ही होकर निकलता था। रास्ते में आवाजाही के दौरान उसकी निगाह प्रेम प्रकाश व उनके आवास पर पड़ती। नोटबंदी के दौरान उनका आवास निर्माणाधीन था और इस दौरान भी वह मजदूरों को बड़े पैमाने पर दो हजार व पांच सौ रुपये का पेमेंट दे रहे थे। सोनू ने इससे उनकी हैसियत का मूल्यांकन किया और गत चार मई खुद को कैमरों से बचाते हुए नकली टाइम बम व पत्र को प्रेम प्रकाश के बाउंड्रीवाल पर रखा। 

    यह भी पढ़ें: पीलीभीत रिजर्व के माला रेंज में मिले दो बाघ शावकों के शव

    तो पांच लाख में ही करता समझौता

    सोनू ने पत्र लिखकर 24 लाख रुपये की डिमांड की थी। साथ दो एडवांस पत्र लिख रखे थे। इन पत्रों में जिक्र किया था कि रुपये अब 24 लाख के बजाय उसे सिर्फ पांच ही लाख दिये जाएं और यह रकम उसे काले रंग के बैग में नहीं, बल्कि काले रंग के लिफाफे में दिए जाएं।