आजम ने दी जौहर यूनिवर्सिटी डायनामाइट से उड़ाने की धमकी, हथियारों की जांच होगी
आजम खां ने कहा कि तालीम के दुश्मनों ने कब्जा करने की कोशिश की तो जौहर यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ाना पसंद करेंगे।
रामपुर (जेएनएन)। मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाने की बात पर सियासत गर्मा गई है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव औलख द्वारा जनता दरबार लगाने की बात कहने से भड़के पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खां ने आपा खो दिया। धमकी दी कि ऐसा हुआ तो यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ा देंगे। दरअसल अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव औलख ने कहा था कि चूंकि विवि का गेस्ट हाउस स्वार टांडा और सैदनगर क्षेत्र के लोगों के लिए करीब पडऩे के कारण सुविधा जनक रहेगा। इसलिए वे यहां जनता की समस्याएं सुनेंगे। आजम के धमकी भरे बयान पर उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस सरकारी है, इसलिए हमें वहां जाने से कोई नहीं रोक सकता। हम इस बात का भी पता कराएंगे कि आजम के पास कितने हथियार हैं। ये यूनिवर्सिटी जनता की है तो यहीं जनता दरबार लगाऊंगा।
यह भी पढ़ें: पतंजलि आटा नूडल्स रायबरेली और बलरामपुर में अधोमानक, नमूने फेल
आजम बोले, कब्जा नहीं करने देंगे
चांसलर जौहर यूनिवर्सिटी आजम खां ने कहा कि तालीम के दुश्मनों को कब्जा नहीं करने देंगे। अगर किसी ने कब्जा करने की कोशिश की तो यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ाना पसंद करेंगे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के साथ पांच हजार पुलिस वाले करेंगे योग मुद्रा और प्रणायाम
आजम का बयान आतंकियों जैसा : निसार
पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन ने पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आजम खां ने जौहर यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ाने की बात कहकर आतंकियों जैसा बयान दिया है। इससे साबित होता है कि उनके पास खतरनाक हथियारों का जखीरा है। जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में इनकी बहनें रहती हैं। ऐसे में वहां के लोगों से इनका संपर्क हो सकता है। इसकी जांच कर आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने सैनिकों की शहादत पर मोदी सरकार से जवाब मांगा
मंत्री का हड़काने वाला ऑडियो वायरल
बलदेव औलख की ओर से क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद को हड़काने का ऑडियो वायरल हुआ है। बिलासपुर के एक मामले में पीडि़त पक्ष ने राज्यमंत्री से शिकायत की थी। मंत्री ने इंस्पेक्टर को फोन पर मामला निस्तारित करने के निर्देश दिए। टालने पर इंस्पेक्टर को हड़का दिया। मामला बढ़ा तो पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। मंत्री का कहना है कि उन्होंने इंस्पेक्टर को नहीं हड़काया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।