Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी ने सैनिकों की शहादत पर मोदी सरकार से जवाब मांगा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 10:52 PM (IST)

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीमा पर शहादत पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि फौजियों से बेरहमी पर केंद्र सरकार चुप्पी साधे है। वह जवाब दे।

    समाजवादी पार्टी ने सैनिकों की शहादत पर मोदी सरकार से जवाब मांगा

    लखनऊ (जेएनएन)। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीमा पर सैनिकों की शहादत पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि फौजी शहीद हो रहे हैं। उनसे बेरहमी हो रही है। केंद्र सरकार चुप्पी साधे है। प्रधानमंत्री को इस पर सख्ती दिखानी चाहिये। ताकि देश सुरक्षित रहे और देश के अंदर लोग सुरक्षित रहें। सपा कार्यालय में कुछ मीडिया कर्मियों से यादव ने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है, यह बात वहां की जनता को समझानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने सैनिकों की शहादत पर मोदी सरकार से जवाब मांगा

    अखिलेश ने कहा कि यह भरोसा भी जगाना होगा कि उन्हें भारतीय नागरिकों को मिले सभी अधिकार हासिल हैं। देश की सेना बहादुर है। सैन्य कर्मियों व पुलिस कर्मियों की कमी भी नहीं है। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश में जहर घोलती जाये और शांति बरकरार रहे, एक साथ यह कैसे संभव होंगी। पिछड़ा वर्ग आयोग को सांविधानिक दर्जा दिये जाने पर आरक्षण की नीति पर यादव ने कहा कि पहले नौकरी तो मिले।

    यह भी पढ़ें: रिटायर्ड कर्नल का बेटा फरारः 100 हथियार, लाखों कारतूस और नकदी बरामद

    घटतौली की जांच हो 

    पेट्रोल पंपों में घटतौली का धंधा कब से चल रहा है, यह पता लगाया जाना चाहिए। कब यह शुरू हुआ, यह कहा नहीं जा सकता है। आशंका जताई कि जो इंजीनियर पेट्रोल पंप की मशीन बनाते हैं। रिटायर होने के बाद उनमें से किसी ने इलेक्ट्रानिक चिप और रिमोट बनाए हों। धोखाधड़ी की देश व्यापी जांच होनी चाहिए। जो युवक इलेक्ट्रानिक चिप लगाने के आरोप में पकड़ा गया है, वह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। उसने कहीं से अच्छी ट्रेनिंग ली होगी। व्यापक जांच जरूरी है।

    यह भी पढ़ें:रिटायर्ड कर्नल का बेटा: प्रशांत के पास गाडिय़ों का जखीरा, सबका नंबर 0044

    शहीद के अपमान पर सफाई

    शहीद कैप्टन आयुष यादव के घर एक मेजर से बहस को शहीद के अपमान की संज्ञा दिये जाने पर अखिलेश ने कहा कि सेना के लोग परिवार से मिलने नहीं दे रहे थे। मेजर ने कहा, अंदर अफसर अंदर हैं। उनके जाने के बाद जाइएगा। कितना इंतजार करना होगा, यह पूछने पर उसने कहा कि जब तक वो बैठे हैं। इसके कुछ देर बाद बिना पूछे मैं अंदर गया। वहां कहा भी था कि राजनीति करने नहीं आया। यह ऐसी बात नहीं थी, जिसे इस तरह से प्रचारित किया जाए। 

    यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने दी 261 करोड़ की सौगातें, मंच पर अमनमणि साथ दिखे