Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतंजलि आटा नूडल्स रायबरेली और बलरामपुर में अधोमानक, नमूने फेल

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 05:16 PM (IST)

    खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बलरामपुर जिले के पतंजलि स्टोर पहलवारा से लिया गया आटा नूडल्स का नमूना जांच में फेल हो गया है।

    पतंजलि आटा नूडल्स रायबरेली और बलरामपुर में अधोमानक, नमूने फेल

    लखनऊ (जेएनएन)। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बलरामपुर जिले के पतंजलि स्टोर पहलवारा से लिया गया आटा नूडल्स का नमूना जांच में फेल हो गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि अक्टूबर, 2016 में आटा नूडल्स का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव ने लिया था। खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट बीते छह अप्रैल को मिली। रिपोर्ट में आटा-नूडल्स का नमूना मानक पर खरा नहीं उतरा। वह अधोमानक है। इसके अलावा अन्य खाद्य कारोबारियों के यहां से लिए गए नमूनों में मिलावट मिली थी। इनके खिलाफ वाद मुख्य दंडाधिकारी के यहां दायर किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: रिटायर्ड कर्नल का बेटा फरारः 100 हथियार, लाखों कारतूस और नकदी बरामद

    उधर, रायबरेली में भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की जांच में पतंजलि नूडल्स का नमूना फेल मिला है। जांच में नूडल्स के साथ मिलने वाले टेस्टमेकर पाउडर में स्वास्थ्य के लिए घातक ऐश की मात्रा पाई गई है। पंतजलि कंपनी व दुकानदार को नोटिस भेजा गया है। खाद्य निरीक्षक अंजलि ने 13 अक्टूबर, 2016 को सिविल लाइंस के निकट प्रेम कांप्लेक्स से पतंजलि नूडल्स का नमूना भरा दिया था। लखनऊ में नमूने का परीक्षण किया गया। टेस्ट मेकर में ऐश एक फीसद होनी चाहिए, जबकि जांच में यह 2.33 फीसद मिली। 

    यह भी पढ़ें:रिटायर्ड कर्नल का बेटा: प्रशांत के पास गाडिय़ों का जखीरा, सबका नंबर 0044