पतंजलि आटा नूडल्स रायबरेली और बलरामपुर में अधोमानक, नमूने फेल
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बलरामपुर जिले के पतंजलि स्टोर पहलवारा से लिया गया आटा नूडल्स का नमूना जांच में फेल हो गया है।
लखनऊ (जेएनएन)। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बलरामपुर जिले के पतंजलि स्टोर पहलवारा से लिया गया आटा नूडल्स का नमूना जांच में फेल हो गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि अक्टूबर, 2016 में आटा नूडल्स का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव ने लिया था। खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट बीते छह अप्रैल को मिली। रिपोर्ट में आटा-नूडल्स का नमूना मानक पर खरा नहीं उतरा। वह अधोमानक है। इसके अलावा अन्य खाद्य कारोबारियों के यहां से लिए गए नमूनों में मिलावट मिली थी। इनके खिलाफ वाद मुख्य दंडाधिकारी के यहां दायर किया गया है।
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड कर्नल का बेटा फरारः 100 हथियार, लाखों कारतूस और नकदी बरामद
उधर, रायबरेली में भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की जांच में पतंजलि नूडल्स का नमूना फेल मिला है। जांच में नूडल्स के साथ मिलने वाले टेस्टमेकर पाउडर में स्वास्थ्य के लिए घातक ऐश की मात्रा पाई गई है। पंतजलि कंपनी व दुकानदार को नोटिस भेजा गया है। खाद्य निरीक्षक अंजलि ने 13 अक्टूबर, 2016 को सिविल लाइंस के निकट प्रेम कांप्लेक्स से पतंजलि नूडल्स का नमूना भरा दिया था। लखनऊ में नमूने का परीक्षण किया गया। टेस्ट मेकर में ऐश एक फीसद होनी चाहिए, जबकि जांच में यह 2.33 फीसद मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।