अखिलेश ने पूछा, क्या गारंटी है कि पाकिस्तान दो हजार के नोट नहीं छापेगा
मुख्यमंत्री अखिलेश ने मोदी से पूछा कि क्या गारंटी है पाकिस्तान दो हजार के नकली नोट नहीं छापेगा। क्या हर बार करेंसी बदलेंगे?

लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश ने बाल दिवस के मौके पर हिन्दी संस्थान में साहित्यकारों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होने मोदी से पूछा कि क्या गारंटी है पाकिस्तान दो हजार के नकली नोट नहीं छापेगा। क्या हर बार करेंसी बदलेंगे? सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी कमी छिपाने के लिए नोट बंद किए हैं। जब तक हम मिलकर नहीं चलेंगे, तब तक कालाधन बंद नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि पैसा पाकिस्तान से छपकर आता है। क्या गारंटी है पाकिस्तानी दो हजार के नकली नोट नहीं छापेगा? तो क्या हर बार हम अपनी करेंसी को बदलते रहेंगे। ये सोचने का विषय है। अपनी कमी छिपाने के लिए इन्होंने नोट बंद कर दिए। बोआई तभी होगी जब जेब में पैसा होगा, कम से कम किसान को छूट देनी चाहिए थी। केंद्र सरकार को पता ही नहीं कि यहां कितनी समस्या है। वो गरीबों की समस्या नहीं समझते हैं। ऐसा ही रहा तो समस्या दूर होने में अभी दो-ढाई महीना लग सकते हैं। जब तक हम मिलकर नहीं चलेंगे, तब तक कालाधन बंद नहीं होगा। जब तक हम सब मिलकर नहीं चलेंगे, तब तक कालाधन बंद नहीं हो पाएगा। हम और आप मिल कर संकल्प लें, तो कालेधन और भ्रष्टाचार का समाधान हो जाएगा। आरबीआई के आंकड़े आएंगे तो पता चलेगा कितना कालाधन आया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई लोंगों को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें-
Note ban: यूपी में नोट बदलने के लिए मोबाइल कैश वैन चलाने का निर्देश
अफवाहों पर ध्यान न दे, प्रदेश में नमक की कोई कमी नहीं- अखिलेश
Note ban: यूपी में हालात भयावह, बिगड़ रही कानून व्यवस्था : अखिलेश
पढ़ें-छोटे नोट जमा करने आया तो सम्मान में खड़े हो गए बैंक प्रबंधक
पढ़ें-कड़क चाय बनाने की आदत थी, इसीलिये निर्णय भी कड़क लेता हूंः मोदी
पढ़ें-हजार व पांच सौ के नोट बंद होने से अगवा किशोर को छोड़ भागे अपहर्ता
पढ़ें-अखिलेश ने पूछा, क्या गारंटी है कि पाकिस्तान दो हजार के नोट नहीं छापेगा
पढ़ें-प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े रामगोपाल, बोले- मैं आज भी खुद को सपा का ही मानता हूं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।