Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Note ban: यूपी में हालात भयावह, बिगड़ रही कानून व्यवस्था : अखिलेश

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 10:42 AM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी को पत्र लिखकर कहा कि 1000 व 500 के नोट बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले से यूपी में स्थिति भयावह हो गई है।

    Hero Image

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि 1000 व 500 के नोटों का चलन बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले के कारण उत्तर प्रदेश में स्थिति बेहद भयावह हो गई है। कुछ जिलों में तो स्थानीय प्रशासन की पूरी मुस्तैदी के बावजूद कानून व्यवस्था के बिगडऩे और हालात बेकाबू होने की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि साधारण नागरिक के हित में 500 रुपये के नोट की वैधता को कम से कम 30 नवंबर तक बढ़ाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Note ban: नोट पाबंदी फरमान से पूरे देश में बदअमनी के हालात : आजम

    अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आठ नवंबर की मध्य रात्रि से कुछ प्रतिबंधों के साथ 1000 व 500 रुपये के नोटों के चलन को अवैध घोषित कर दिया। लेकिन इन नोटों के स्थान पर वैकल्पिक मुद्रा की उपलब्धता और वितरण की व्यवस्था समय से नहीं किये जाने क कारण जनता को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां शहरों में बैंकों और एटीएम पर बड़ी संख्या में लोगों की लाइन लगी हुई है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बैंक शाखाएं और मोबाइल कैश वाहन उपलब्ध न होने के कारण किसानों, मरीजों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और साधारण नागरिकों को बहुत कठिनाई हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया है कि उप्र सरकार काले धन और नकली नोटों के प्रचलन के खिलाफ है और इस दिशा में केंद्र सरकार की ओर से उठाये गए कदमों का समर्थन करेगी। केंद्र सरकार को भी जनता की दुश्वारियों और त्रासदी को समझते हुए तत्काल जरूरी निर्णय लेना होगा। आम जन के हित में उन्होंने प्रधानमंत्री से 500 रुपये के नोटों की वैधता की अवधि को 30 नवंबर तक बढ़ाने के लिए तत्काल आवश्यक निर्देश देने की अपील की है।

    Note ban: यूपी में करेंसी की किल्लत में टूटने लगा सब्र, काबू करने को फायरिंग

    केंद्र सरकार काले धन का हिसाब दे : अखिलेश

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश में 1000 व 500 रुपये के नोटों के चलन को बंद करने के फैसले के कारण जनता को जो दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं, उसे सभी देख रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि इस कवायद के जरिये आखिर कितना काला धन बरामद हुआ। राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने भाजपाइयों की चुटकी ली। यह कहते हुए कि कार्यक्रम में भाजपाई कम दिख रहे हैं क्योंकि वे 1000 व 500 रुपये के नोट वालों की खोज-खबर लेने और उन्हें ढूंढऩे में लगे हैं। नोटबंदी के फैसले पर अखिलेश ने कहा कि वह काले धन के खिलाफ हैं और इसे रोका जाना चाहिए। वहीं यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रतिबंध के चलते गरीबों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि बैंकों और एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो। भ्रष्टाचार के बारे में उन्होंने कहा कि इस पर तभी लगाम लगायी जा सकती है, जब हम सभी इसके खिलाफ खड़े हों और संकल्पबद्ध हों।अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में उन्होंने कहा कि इन चुनावों में डिजिटल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और लोग इसका उपयोग करते हुए अपने वोट की ताकत दिखाएंगे। उन्होंने डिजिटल मीडिया को सूझबूझ और बिना लाग लपेट के खबर प्रस्तुत करने की अपील की।

    यह भी पढ़ें-

    Note ban: यूपी में नोट बदलने के लिए मोबाइल कैश वैन चलाने का निर्देश

    अफवाहों पर ध्यान न दे, प्रदेश में नमक की कोई कमी नहीं- अखिलेश

    तीन तलाक मसला नारी की गरिमा, न्याय व समानता की लड़ाई : रविशंकर

    तस्वीरों में देखें- बैंक में लगी लाइन पर टूटकर गिरी रेलिंग