जूता चुराई की रस्म में साली ने भी नहीं लिया पांच सौ का नोट, बैंक पहुंचा दूल्हा
अब तो सालियों ने भी जूता चुराई की रस्म में पांच सौ व हजार के नोट लेने से मना कर दिया है। एक मामला बदायूं में आया है यह मामला सुबह से चर्चा में बना हुआ है।

बदायूं (जेएनएन)। शादी में जूता चोरी की रस्म के दौरान पांच सौ का नोट लेने से साली ने इंकार कर दिया। दूल्हे को खुद बैंक जाकर अपनी व्यथा सुनानी पड़ी। बैंक ने दूल्हे को सौ के नोट मुहैया कराए, तब कहीं जाकर साली ने जूता लौटाया और दुल्हन की विदाई हो सकी। यह मामला सुबह से चर्चा में बना हुआ है।
कस्बा निबासी नेकपाल की बेटी सुषमा की बुधवार रात टनकपुर (चंपावत) से बारात आई थी। सुबह फेरों के वक्त जूता चुराई की रस्म हुई। दूल्हा जितेंद्र ने जब जूता वापस मांगा तो साली ने नेग मांगा। इस पर जितेंद्र ने उसे पांच सौ के नोट दिए। जिसको लेने से साली ने मना कर दिया जिससे बारात की विदाई फंस गई।
यह भी प़ढ़ें
पढ़ें- नोट बैन का असर, बरेली में जलते मिले 500 और 1000 के नोट
पढ़ें- कानपुर में विशेष ड्यूटी से लौट रहे बैंक प्रबंधक समेत आठ की दुर्घटना में मौत
पढ़ें- बैंकों ने की तैयारी, आज विशेष काउंटर खोलकर बदले जा रहे नोटः मुख्य सचिव
पढ़ें- खुल गये बैंक, नोट बदलने और जमा करने को लगीं लाइनें
पढ़ें- तकरार, झड़प और हंगामा कराती रही 1000-500 के नोटों पर पाबंदी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।