Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेक न्यूज Weekly Wrap up, नए लॉन्च से दिलचस्प फीचर्स तक यह है भारत में हुई 5 बड़ी खबरें

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Apr 2017 10:30 AM (IST)

    भारत में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह हफ्ता काफी एक्शन-पैक्ड रहा। अगर आप कोई बड़ी खबर मिस कर गए हों तो हम आपके लिए टॉप 5 खबरों की हाईलाइट लाए हैं

    टेक न्यूज Weekly Wrap up, नए लॉन्च से दिलचस्प फीचर्स तक यह है भारत में हुई 5 बड़ी खबरें

    नई दिल्ली। भारत में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह हफ्ता काफी एक्शन-पैक्ड रहा। कई फोन लॉन्च हुए, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स साइट्स पर डिस्काउंट मिले, एप्पल आईफोन 6 25,000 रुपये की कीमत पर ऑनलाइन उपलब्ध हुआ। तो अगर आप कोई बड़ी खबर मिस कर गए हों तो हम आपके लिए टॉप 5 खबरों की हाईलाइट लाए हैं: 1. गूगल Areo एप लॉन्च- गूगल ने लोगों की सुविधा के लिए भारत में एक नया फूड डिलीवरी एप लॉन्च किया है, जो आपके घर तक आपका खाना पहुंचाएगा। इस एप को Areo नाम से लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इस एप की शुरुआत मुंबई और बेंगलुरु में हो चुकी है। यह एप एक ही जगह फूड डिलीवरी से लेकर घरेलू सेवाओं की होम डिलीवरी की सुविधा मुहैया कराता है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप कैसे काम करेगा, यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    http://www.jagran.com/technology/apps-google-launches-areo-a-food-delivery-and-home-services-app-for-india-15854670.html

    2. इस हफ्ते भारतीय सोशल मीडिया में मानो आग सी लग गई थी। ऐसा तब हुआ जब स्नैपचैट के सीईओ का एक बयान बाहर आया। इसमें उन्होंने कहा था की स्नैपचैट सिर्फ अमीर लोगों के लिए है। और यह भारत और स्पेन जैसे गरीब राष्ट्रों के लिए नहीं है। इसकी प्रतिक्रिया में भारतीय यूजर्स ने स्नैपचैट को अनइंस्टाल करना शुरू कर दिया और उसकी रेटिंग प्ले स्टोर में 5 से गिर कर 1 स्टार पर आ गयी। पूरा माजरा जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें:

    http://www.jagran.com/technology/social-media-snapchat-ratings-drop-to-one-star-on-app-store-15876702.html

    3. इस हफ्ते ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने Fire TV Stick लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है। इसके जरिए यूजर्स आसानी से टीवी पर ही प्राइम वीडियो देख पाएंगे। कंपनी ने इसे क्रोमकास्ट को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर हैं, तो यह डिवाइस confirgured होकर आपके पते पर पहुंच जाएगी। साथ ही 499 रुपये का कैशबैक अमेजन पे द्वारा दिया जाएगा। वहीं, इसे क्रोमा या रिलायंस डिजिटल से भी खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। अमेज़न ने इसके साथ लॉन्च ऑफर भी पेश किये हैं, विस्तार से इन ऑफर्स के बारे में जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें:

    http://www.jagran.com/technology/latest-launch-amazon-fire-tv-stick-launched-at-rs3999-15882556.html#sthash.xWoNajdJ.dpuf

    4. सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो सभी करते हैं। लेकिन इनमें कई लोग ऐसे हैं, जो व्हाट्सएप ग्रुप पर विचार व्यक्त या चैटिंग करने के बजाय भ्रामक खबरें और अफवाहें फैलाने का काम करते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने एक संयुक्त आदेश जारी किया है। इसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप ग्रुप पर गलत खबरें और अफवाहें फैलाता पाया गया तो उस व्यक्ति (जिसने अफवाह फैलाई है) और ग्रुप एडमिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर FIR दर्ज की जाएगी। पूरा आदेश पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर खबर पढ़ें:

    http://www.jagran.com/technology/apps-whatsapp-group-admins-legally-responsible-for-shared-posts-15893970.html#sthash.FksCFyfF.dpuf

    5. रिलायंस जियो के बाजार में उतरने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है। दिग्गज मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल जियो की आक्रामक पेशकश से निपटने के लिए पोस्टपेड ग्राहकों को मुफ्त में हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराएगी। एयरटेल, पोस्टपेड ग्राहकों को 30 जीबी तक डाटा अगले तीन महीने के लिए देगी। यह डाटा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो 30 अप्रैल तक ‘माई एयरटेल एप’ लॉग-इन करेंगे। प्लान की डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर:

    http://www.jagran.com/technology/tech-news-airtel-is-offering-10-gb-free-data-to-postpaid-users-15870756.html#sthash.1eeKMxH0.dpuf

    यह भी पढ़ें:

    सैमसंग के इस स्मार्टफोन को यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स, 1 हफ्ते में 80000 प्री ऑर्डर

    रिलायंस जियो यूजर्स की संख्या 108 मिलियन के पार, डाटा के मामले में बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क

    गूगल ने ट्रांसलेशन के लिए पेश किया नया बेहतरीन फीचर, अब भारतीय आसानी से कर पाएंगे इन भाषाओं में ट्रांसलेट