Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Snapchat के 'POOR INDIA' बयान से गिरी रेटिंग, पंहुचा 5 से 1 स्टार पर

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Apr 2017 02:33 PM (IST)

    सीईओ इवान स्पीगल के 'पुअर इंडिया' वाले बयान के बाद भारतीयों से स्नैपचैट को तगड़ा झटका मिला है

    Snapchat के 'POOR INDIA' बयान से गिरी रेटिंग, पंहुचा 5 से 1 स्टार पर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल एप स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल द्वारा भारत को गरीब देश कहे जाने वाले बयान से स्नैपचैट को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। भारत को गरीब देश कहे जाने के बाद से कंपनी की काफी आलोचना की जाने लगी, जिसके बाद सोमवार को इसके शेयर 1.5 फीसदी तक गिर गए। आपको बता दें कि बयान में सीईओ ने कहा था कि भारत एक गरीब देश है और उनका एप अमीरों के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेटिंग हुई कम:

    कंपनी के बयान के बाद से लोगों ने स्नैपचैट को जिस तरह से अनइंस्टॉल किया और सोशल मीडिया में उसके खिलाफ अभियान चलाया उससे कंपनी की रेटिंग में भारी गिरावट आई है। खबरों के अनुसार, स्नैपचैट की रेटिंग 5 स्टार से घटकर 1 स्टार पर पहुंच गई है।

    रविवार को 6000 से ज्यादा लोगों ने स्नैपचैट को 1 स्टार की रेटिंग की, वहीं 9000 से ज्यादा लोगों ने 1.5 स्टार की रेटिंग दी। विवाद से पहले गूगल प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग 5 स्टार दिखाई गई थी, जो 11 लाख से ज्यादा लोगों की रेटिंग के तौर पर बताई जा रही थी।

    ट्विटर यूजर्स ने कंपनी के सीईओ के बयान के बाद #boycottsnapchat हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर काफी भड़ास निकाली। इसके अलावा लोगों ने #uninstallsnapchat के साथ ट्वीट करते हुए एप को डिलीट करने की बात भी कही।

    किया स्नैपडील को डिलीट:

    इतना ही नहीं लोग स्नैपचैट विवाद के बाद स्नैपडील को भी अनइंस्टॉल करने का अभियान चलाने लगे हैं, जिससे स्नैपडील की रेटिंग भी तेजी से घटती जा रही है। खबरों के अनुसार, लोग दोनों में स्नैप नाम होने के कारण भ्रमित हो गए और वह स्नैपडील के खिलाफ भी लिखने लगे हैं।

    यह भी पढ़ें,

    अब आपकी आवाज सुनकर फेसबुक करेगा आपके सारे काम, कंपनी जल्द जारी करेगी यह अपडेट

    गूगल की भारतीय चित्रकार जैमिनी रॉय को खास श्रद्धांजलि, बनाया खास डूडल

    फेसबुक का दावा: कंपनी ने पार किया 50 लाख Advertiser का आंकड़ा, भारत को बताया बड़ा बाजार