Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन Fire TV Stick लॉन्च, एयरेटल दे रहा 100 जीबी फ्री डाटा और मूवीज

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 04:33 PM (IST)

    अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर हैं, तो यह डिवाइस confirgured होकर आपके पते पर पहुंच जाएगी। साथ ही 499 रुपये का कैशबैक अमेजन पे द्वारा दिया जाएगा

    अमेजन Fire TV Stick लॉन्च, एयरेटल दे रहा 100 जीबी फ्री डाटा और मूवीज

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने Fire TV Stick लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है। इसके जरिए यूजर्स आसानी से टीवी पर ही प्राइम वीडियो देख पाएंगे। कंपनी ने इसे क्रोमकास्ट को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर हैं, तो यह डिवाइस confirgured होकर आपके पते पर पहुंच जाएगी। साथ ही 499 रुपये का कैशबैक अमेजन पे द्वारा दिया जाएगा। वहीं, इसे क्रोमा या रिलायंस डिजिटल से भी खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री गुरुवार यनि 20 अप्रैल से शुरु होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन दे रहा लॉन्च ऑफर:

    अमेजन कंपनी Fire TV Stick के साथ कई लिमिटेड ऑफर्स दे रही है। इसके साथ एयरटेल यूजर्स को 3 महीने के लिए ब्रॉडबैंड और 4जी वाई-फाई कनेक्शन पर 100 जीबी फ्री डाटा दे रहा है। वहीं, 240 जीबी You Broadband कनेक्शन पर दिया जाएगा। इसके अलावा तीन महीने के लिए Eros Now का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Gaana एप का सब्सक्रिप्शन और 1 महीने के लिए Voot का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

    गूगल क्रोमकास्ट की तरह Fire TV Stick को टीवी के एचडी पोर्ट में लगाया जा सकता है। इसमें वॉयस नेविगेशन के लिए भी फीचर दिया गया है। इससे यूजर महज अपनी आवाज से ही नेविगेट कर सकते हैं। Fire TV Stick, Fire TV का कॉम्पैक्ट वर्जन है। इसमें 3000 एप्स, गेम्स और सर्विस इंस्टॉल की जा सकती हैं। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, इसमें क्वाड-कोर चिप, 1 जीबी रैम के साथ वाई-फाई सपोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    जेडटीई ने लॉन्च किए Axon 7s और Axon 7 Max स्मार्टफोन्स, जाने क्या हैं खासियतें

    हुआवे ने लॉन्च किए MediaPad टैबलेट्स, 4800 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें फीचर्स

    Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 plus भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास