Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग के इस स्मार्टफोन को यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स, 1 हफ्ते में 80000 प्री ऑर्डर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Apr 2017 06:21 PM (IST)

    लॉन्च के एक ही हफ्ते के अंदर दोनों ही फोन्स के प्री-ऑर्डर 80,000 यूनिट्स तक पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस महीने के अंत तक ये संख्या 1,50,000 यूनिट पहुंच जाएगी

    सैमसंग के इस स्मार्टफोन को यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स, 1 हफ्ते में 80000 प्री ऑर्डर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लॉन्च किया है। लॉन्च के एक ही हफ्ते के अंदर दोनों ही फोन्स के प्री-ऑर्डर 80,000 यूनिट्स तक पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस महीने के अंत तक ये संख्या 1,50,000 यूनिट पहुंच जाएगी। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से प्री-बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि इन दोनों फोन्स की प्री-बुकिंग्स 19 अप्रैल से शुरु हो चुकी हैं। जिन यूजर्स ने फोन को प्री-बुक किया है, उनको यह फोन 2 मई से डिलीवर होना शुरु हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S8 के फीचर्स:

    इसमें 5.8 इंच का QHD+(1440x2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सनोस प्रोसेसर और क्वालकॉम के 835 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक का बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 12 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Samsung Galaxy S8+ के फीचर्स:

    इसमें 6.2 इंच का QHD+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सनोस प्रोसेसर और क्वालकॉम के 835 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक का बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 12 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    रिलायंस जियो यूजर्स की संख्या 108 मिलियन के पार, डाटा के मामले में बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क

    गूगल ने ट्रांसलेशन के लिए पेश किया नया बेहतरीन फीचर, अब भारतीय आसानी से कर पाएंगे इन भाषाओं में ट्रांसलेट

    रिलायंस जियो आने वाले 2 साल तक देता रहेगा छप्परफाड़ ऑफर: एक्सपर्ट