Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल इन लोगों को बांटेगी फ्री सिम कार्ड, मिलेगा मुफ्त टॉकटाइम और इंटरनेट डाटा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 01:00 PM (IST)

    विदेशों के आ रहे पर्यटकों को बीएसएनएल की प्री-लोडेड फ्री सिम दी जाएंगी

    बीएसएनएल इन लोगों को बांटेगी फ्री सिम कार्ड, मिलेगा मुफ्त टॉकटाइम और इंटरनेट डाटा

    नई दिल्ली। भारत में विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विदेश मंत्रालय और सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने एक नई पहल की है। इसके तहत विदेशों के आ रहे पर्यटकों को बीएसएनएल की प्री-लोडेड फ्री सिम दी जाएंगी। नई स्कीम को लॉन्च करते समय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि फ्री सिम के साथ 50 रुपये का टॉकटाइम और 50 एमबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआत में यह सर्विस नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर दी जाएगी। इसके बाद ये सर्विस उन 15 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी, जहां ई-वीजा की सुविधा होगी। महेश शर्मा ने कहा, “ये कदम पर्यटकों को अपने रिश्तेदारों से तुरंत बात करने के लिए काम आएगा। मुझे यह विचार तब आया, जब श्रीलंका में ऐसा ही एक कार्ड मुझे दिया गया”। ये सर्विस उन सभी पर्यटकों की मदद करेगी, जिन्हें भारत आने के बाद 2 से 3 घंटे केवल सिम एक्टीवेशन में ही गंवाने पड़ते हैं। इस सिम कार्ड में अलग-अलग भाषाओं की टोल-फ्री 24×7 हेल्पलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें 12 भाषाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें जापानी, रशियन और जर्मन शामिल हैं।

    महेश शर्मा के मुताबिक, यह सुविधा केवल ई-वीजा टूरिस्ट के लिए इसलिए उपलब्ध है, क्योंकि उनके बारे में ज्यादातर जानकारी पहले से ही उपलब्ध होती है। जिसको आसानी सिम कार्ड देने से पहले संबंधित ऑथोरिटी के डाटा से मिला लिया जाता है।

    यह भी पढ़े,

    शाओमी रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की सेल शुरु, जानें कहां से खरीदें, जल्द हो सकता है Out Of Stock

    भारत में आईफोन की कीमत हो सकती है कम, कंपनी भारत में शुरु करेगी आईफोन SE की असेंबलिंग

    रिलयांस जिओ से एक बार फिर आगे निकला एयरटेल, 8.42 एमबीपीएस हुई डाउनलोड स्पीड