Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलयांस जिओ से एक बार फिर आगे निकला एयरटेल, 8.42 एमबीपीएस हुई डाउनलोड स्पीड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 11:00 AM (IST)

    एयरटेल ने मोबाइल नेटवर्क पर जनवरी में सबसे ज्यादा औसतन 8.42 मेगाबिट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) डाउनलोड स्पीड दर्ज की है

    रिलयांस जिओ से एक बार फिर आगे निकला एयरटेल, 8.42 एमबीपीएस हुई डाउनलोड स्पीड

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में रिलायंस जिओ को पछाड़ दिया है। एयरटेल ने मोबाइल नेटवर्क पर जनवरी में सबसे ज्यादा औसतन 8.42 मेगाबिट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) डाउनलोड स्पीड दर्ज की है। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानि ट्राई ने दी है। ट्राई ने मासिक औसत मोबाइल डाटा स्पीड के आंकड़ें पेश किए, जिसमें यह पता चला कि एयरटेल की डाउनलोड स्पीड पहले से लगभग दोगुनी हो गई है। आपको बता दें कि पहले एयरटेल की स्पीड 4.68 एमबीपीएस थी, जबकि अब 8.42 हो गई है। ऐसे में देखा जाए तो अब एयरटेल यूजर्स दोगुनी स्पीड से मूवी समेत सभी कंटेंट डाउनलोड कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जिओ की डाउनलोडिंग स्पीड हुई आधी: दूसरी तरफ रिलायंस जिओ की डाउनलोडिंग स्पीड आधी हो गई है। दिसंबर में जिओ के नेटवर्क पर 18.14 एमबीपीएस स्पीड दर्ज की गई थी। जो अब आधी होकर 8.34 एमबीपीएस पर आ गई। सितंबर के बाद से यह तीसरा मौका है, जब एयरटेल के नेटवर्क पर सबसे ऊंची डाउनलोड स्पीड दर्ज हुई है। इसके अलावा वोडाफोन के नेटवर्क पर डाउनलोडिंग स्पीड 6.7 एमबीपीएस (दिसंबर) से बढ़कर 6.8 एमबीपीएस हो गई। वहीं, आईडिया के नेटवर्क पर स्पीड 5 एमबीपीएस (दिसंबर) से बढ़कर 6.62 एमबीपीएस हो गई। इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के नेटवर्क पर डाउनलोडिंग स्पीड 3.42 एमबीपीएस (दिसंबर) से घटकर जनवरी में 3.16 एमबीपीएस पर आ गई।

    यह भी पढ़े,

    स्मार्टफोन बाजार से ब्लैकबेरी का हुई सफाया, कारगर नहीं रही एंड्रायड के साथ वापसी: रिपोर्ट

    OnePlus 3T के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की सेल हुई शुरु, जानें कैसे खरीद सकते हैं यह स्मार्टफोन

    HTC U Ultra और U Play की कीमतों का हुआ खुलासा, 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत