Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTC U Ultra और U Play की कीमतों का हुआ खुलासा, 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 07:00 PM (IST)

    एचटीसी ने अपने नए U Ultra और U Play हैंडसेट की कीमतों की खुलासा कर दिया है। ये दोनों फोन्स पिछले महीने यूनाइटेड किंडम में पेश किए गए थे

    HTC U Ultra और U Play की कीमतों का हुआ खुलासा, 16 एमपी फ्रंट कैमरा है खासियत

    नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने नए U Ultra और U Play हैंडसेट की कीमतों की खुलासा कर दिया है। ये दोनों फोन्स पिछले महीने यूनाइटेड किंडम में पेश किए गए थे। यह फोन कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। आपको बता दें कि HTC U Ultra की कीमत 649 ब्रिटिश पाउंड यानि करीब 54,000 रुपये है। वहीं, HTC U Play की कीमत 399 ब्रिटिश पाउंड यानि करीब 33,000 रुपये है। कंपनी ने बताया है कि 1 मार्च से इस फोन की शिपिंग शुरु कर दी जाएगी। यूनाइटेड किंडम में यह दोनों फोन थर्ड पार्टी ऑनलाइन रिटेलर्स Carphone Warehouse, Clove और Unlocked Mobiles के पास उपलब्ध करा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTC U Ultra के फीचर्स: इस फोन में 5.7 इंच का सुपर एलसीडी क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 64जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128जीबी से लैस है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट और 4जीबी रैम से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे में अल्ट्रापिक्सल मोड दिया गया है। इसमें क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 3000 एमएएच बैटरी दी गई है।

    HTC U Play के फीचर्स: इस फोन मे 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। इसे भी दो वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज से लैस है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और अल्ट्रापिक्सल मोड के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमे 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। HTC U Ultra और U Play की सबसे बड़ी खासियत इनका नया Sense Companion है। ये AI पर आधारित सिस्टम है।

    यह भी पढ़े,

    बीएसएनएल ने 29 फीसदी घटाई अपने अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्लान की कीमत

    Huawei P10 की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, आईफोन 7 प्लस की तरह हो सकता है लुक

    Leeco le2 स्मार्टफोन अब गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध, यहां से कर सकते हैं ऑर्डर