Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल ने 29 फीसदी घटाई अपने अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्लान की कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 05:21 PM (IST)

    बीएसएनएल ने अपने अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान की कीमतों में कटौती की है। प्लान की कीमत में 29 फीसदी की कटौती की गई है

    बीएसएनएल ने 29 फीसदी घटाई अपने अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्लान की कीमत

    नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने अपने अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान की कीमतों में कटौती की है। प्लान की कीमत में 29 फीसदी की कटौती की गई है। इस प्लान के तहत बीएसएनएल भारत की सिक्योरिटी एजेंसियों को अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस सर्विस देगी। इसके लिए बीएसएनएल ने विभिन्न कम्यूनिकेशन सैटेलाइट से बैंडविड्थ किराए पर ली है। आपको बता दें कि Confidential data of Indian Defence Forces भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर रही हैं। यह सर्विस डिजिटल सैटेलाइट फोन टर्मिनल यानि DSPT के जरिए दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है प्लान: बीएसएनएल ने अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस के प्रति महीने के टैरिफ प्लान में 29 फीसदी की कटौती की है। इसके बाद सिक्योरिटी एजेंसियां और Confidential data of Indian Defence Forces, 7099 रुपये प्रति महीने (+सर्विस टैक्स) में इस सर्विस को इस्तेमाल कर सकती हैं। जबकि पहले इसकी कीमत 9,999 रुपये प्रति महीने (+सर्विस टैक्स) थी। आपको बता दें कि बीएसएनएल एक ऐसा टेलिकॉम ऑपरेटर है, जो इतनी कम कीमत में DSPT के जरिए अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा की सुविधा देती है।

    इससे पहले कंपनी ने अपने नेटवर्क पर लैंडलाइन से लैंडलाइन कॉल की अवधि को एक मिनट घटा दिया था। यही नहीं, कंपनी ने इसके लिए लगने वाली कीमतों में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। आपको बता दें कि पहले कंपनी यह चार्ज बीएसएनएल से अन्ये नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल्स से वसूलती थी। लेकिन अब यह होम नेटवर्क पर भी वसूला जाएगा। बीएसएनएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बदलाव की जानकारी यूजर्स को नहीं दी गई है और जनवरी 2017 के पहले बिल में यह बदलाव लागू भी कर दिया गया है। आपको बता दें कि होम नेटवर्क से होम नेटवर्क पर कॉल करने की अवधि पहले 3 मिनट थी, जिसे घटाकर 2 मिनट कर दिया गया है। यानि कंपनी पहले 3 मिनट की एक पलस मानी थी, जो अब 2 मिनट की मानी जाएगी। साथ ही पहले के मुकाबले अब यूजर्स को 1.20 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा।

    यह भी पढ़े,

    Huawei P10 की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, आईफोन 7 प्लस की तरह हो सकता है लुक

    Leeco le2 स्मार्टफोन अब गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध, यहां से कर सकते हैं ऑर्डर

    क्या आप भी करते हैं स्मार्टफोन का ऐसा इस्तेमाल, तो जरुर पढ़े ये खबर