बीएसएनएल ने 29 फीसदी घटाई अपने अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्लान की कीमत
बीएसएनएल ने अपने अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान की कीमतों में कटौती की है। प्लान की कीमत में 29 फीसदी की कटौती की गई है
नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने अपने अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान की कीमतों में कटौती की है। प्लान की कीमत में 29 फीसदी की कटौती की गई है। इस प्लान के तहत बीएसएनएल भारत की सिक्योरिटी एजेंसियों को अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस सर्विस देगी। इसके लिए बीएसएनएल ने विभिन्न कम्यूनिकेशन सैटेलाइट से बैंडविड्थ किराए पर ली है। आपको बता दें कि Confidential data of Indian Defence Forces भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर रही हैं। यह सर्विस डिजिटल सैटेलाइट फोन टर्मिनल यानि DSPT के जरिए दी जाती है।
क्या है प्लान: बीएसएनएल ने अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस के प्रति महीने के टैरिफ प्लान में 29 फीसदी की कटौती की है। इसके बाद सिक्योरिटी एजेंसियां और Confidential data of Indian Defence Forces, 7099 रुपये प्रति महीने (+सर्विस टैक्स) में इस सर्विस को इस्तेमाल कर सकती हैं। जबकि पहले इसकी कीमत 9,999 रुपये प्रति महीने (+सर्विस टैक्स) थी। आपको बता दें कि बीएसएनएल एक ऐसा टेलिकॉम ऑपरेटर है, जो इतनी कम कीमत में DSPT के जरिए अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा की सुविधा देती है।
इससे पहले कंपनी ने अपने नेटवर्क पर लैंडलाइन से लैंडलाइन कॉल की अवधि को एक मिनट घटा दिया था। यही नहीं, कंपनी ने इसके लिए लगने वाली कीमतों में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। आपको बता दें कि पहले कंपनी यह चार्ज बीएसएनएल से अन्ये नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल्स से वसूलती थी। लेकिन अब यह होम नेटवर्क पर भी वसूला जाएगा। बीएसएनएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बदलाव की जानकारी यूजर्स को नहीं दी गई है और जनवरी 2017 के पहले बिल में यह बदलाव लागू भी कर दिया गया है। आपको बता दें कि होम नेटवर्क से होम नेटवर्क पर कॉल करने की अवधि पहले 3 मिनट थी, जिसे घटाकर 2 मिनट कर दिया गया है। यानि कंपनी पहले 3 मिनट की एक पलस मानी थी, जो अब 2 मिनट की मानी जाएगी। साथ ही पहले के मुकाबले अब यूजर्स को 1.20 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।