Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei P10 की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, आईफोन 7 प्लस की तरह हो सकता है लुक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 04:00 PM (IST)

    हुआवे पी10 की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं। तस्वीरों के मुताबिक यह फोन काफी हद तक आईफोन 7 प्लस की तरह दिखता है

    Huawei P10 की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, आईफोन 7 प्लस की तरह हो सकता है लुक

    नई दिल्ली। हुआवे के आने वाले स्मार्टफोन पी10 की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं। वहीं, इससे पहले स्मार्टफोन के बेंचमार्किंग साइट जीएफएक्स बेंच पर देखे जाने की भी खबरें आईं थीं। टिप्सटर इवान ब्लास ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फोन को हर एंगल से देखा जा सकता है। तस्वीरों के मुताबिक यह फोन काफी हद तक आईफोन 7 प्लस की तरह दिखता है। इस फोन में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप, किनारों पर एंटीना बैंड और घुमावदार किनारों के साथ मेटल फ्रेम दिया गया है। साथ ही इसमें होम बटन है, जिसमें फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है। हुवावे पी10 में एक होम बटन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले हुआवे पी10 को जीएफएक्स बेंच पर स्पॉट किया गया था। खबरों की मानें तो यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला वेरिएंट 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज से लैस होगा, जिसकी कीमत 3488 चीनी युआन यानि करीब 34,200 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज से लैस होगा, जिसकी कीमत 4088 चीनी युआन यानि करीब 40,000 रुपये होगी। वहीं, तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस होगा, जिसकी कीमत 4688 चीनी युआन यानि करीब 45,930 रुपये होगी।

    इन सब के अलावा इस फोन में वायरलैस चार्जिंग फीचर भी हो सकता है। साथ ही 5.2 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले होगा। यह फोन किरिन 960 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जी71 ऑक्टा-कोर जीपीयू दिया जा सकता है। इस फोन में 3100 एमएएच बैटरी समेत 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होने की भी उम्मीद है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होनो की भी संभावना है। यह फोन MWC 2017 में लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़े,

    Leeco le2 स्मार्टफोन अब गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध, यहां से कर सकते हैं ऑर्डर

    क्या आप भी करते हैं स्मार्टफोन का ऐसा इस्तेमाल, तो जरुर पढ़े ये खबर

    भारत पर बढ़ रहा है web application से वायरस हमले का खतरा, 8638666 बार हो चुका है अटैक