Huawei P10 की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, आईफोन 7 प्लस की तरह हो सकता है लुक
हुआवे पी10 की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं। तस्वीरों के मुताबिक यह फोन काफी हद तक आईफोन 7 प्लस की तरह दिखता है
नई दिल्ली। हुआवे के आने वाले स्मार्टफोन पी10 की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं। वहीं, इससे पहले स्मार्टफोन के बेंचमार्किंग साइट जीएफएक्स बेंच पर देखे जाने की भी खबरें आईं थीं। टिप्सटर इवान ब्लास ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फोन को हर एंगल से देखा जा सकता है। तस्वीरों के मुताबिक यह फोन काफी हद तक आईफोन 7 प्लस की तरह दिखता है। इस फोन में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप, किनारों पर एंटीना बैंड और घुमावदार किनारों के साथ मेटल फ्रेम दिया गया है। साथ ही इसमें होम बटन है, जिसमें फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है। हुवावे पी10 में एक होम बटन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।
Huawei P10 in (left to right) blue, gold, and green. pic.twitter.com/Li1jh55Y46
— Evan Blass (@evleaks) 16 February 2017
इससे पहले हुआवे पी10 को जीएफएक्स बेंच पर स्पॉट किया गया था। खबरों की मानें तो यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला वेरिएंट 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज से लैस होगा, जिसकी कीमत 3488 चीनी युआन यानि करीब 34,200 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज से लैस होगा, जिसकी कीमत 4088 चीनी युआन यानि करीब 40,000 रुपये होगी। वहीं, तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस होगा, जिसकी कीमत 4688 चीनी युआन यानि करीब 45,930 रुपये होगी।
इन सब के अलावा इस फोन में वायरलैस चार्जिंग फीचर भी हो सकता है। साथ ही 5.2 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले होगा। यह फोन किरिन 960 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जी71 ऑक्टा-कोर जीपीयू दिया जा सकता है। इस फोन में 3100 एमएएच बैटरी समेत 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होने की भी उम्मीद है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होनो की भी संभावना है। यह फोन MWC 2017 में लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।