Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पर बढ़ रहा है web application से वायरस हमले का खतरा, 8638666 बार हो चुका है अटैक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 01:30 PM (IST)

    वेब एप्लीकेशन के जरिए वायरस हमले में भारत विश्व में 10वें नंबर पर है, यह जल्द ही चौथे नंबर पर हो सकता है

    भारत पर बढ़ रहा है web application से वायरस हमले का खतरा, 8638666 बार हो चुका है अटैक

    नई दिल्ली। नामी आईटी कंपनी एकामाई टेक्नोलॉजी ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि वेब एप्लीकेशन के जरिए वायरस हमले में भारत विश्व में 10वें नंबर पर है, यह जल्द ही चौथे नंबर पर हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में इंटरनेट सिक्योरिटी को लेकर वर्ष 2016 की चौथे क्वार्टर की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और नीदरलैंड के जरिए सबसे ज्यादा वेब एप्लिकेशन अटैक हुए, जबकि जर्मनी तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, अमेरिका में ब्राजील, कनाड़ा और खुद अमेरिका से ही सबसे ज्यादा वेब एप्लिकेशन के जरिए हमले हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा वेब एप्लिकेशन अटैक चाइना में हुए हैं। यहां 14275358 बार वायरस हमले हुए। रैंकिंग में फिलहाल चाइना छठें स्थान पर है, जबकि भारत 10वें स्थान पर क्योंकि बीते क्वार्टर में यहां 8638666 बार एप के जरिए वायरस अटैक हुआ है।

    यह भी पढ़े,

    स्मार्टफोन बिक्री में सैमसंग को पछाड़ एप्पल बनी नंबर 1 कंपनी, 2016 में बिके 1.5 अरब फोन

    Honor 6X की सेल आज दोपहर 2 बजे से होगी शुरु, मिल रहे हैं कई आकर्षक ऑफर

    जिओनी A1 और A1 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 16 एमपी कैमरा होगा खासियत