जिओनी A1 और A1 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 16 एमपी कैमरा होगा खासियत
जिओनी ए वन और ए वन प्लस स्मार्टफोन की वास्तविक तस्वीर, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं
नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी जिओनी जल्द ही इंडियन यूजर के लिये अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इन नए स्मार्टफोन को चीन की यह हैंडसेट निर्माता कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेंस 2017 के दौरान 27 फरवरी को पेश करेगी। आपको बता दें कि स्मार्टफोन की वास्तविक तस्वीर, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं।
16 मेगापिक्सल का होगा सेल्फी कैमरा: चीन की स्मार्टफोन कंपनी जिओनी ए वन और ए वन प्लस स्मार्टफोन जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। जिओनी ए वन वेरिएंट आम साइज वाला होगा। प्लस वेरिएंट में बड़े डिस्प्ले के साथ कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स हो सकते हैं। स्मार्टफोन की कीमत करीब 22,500 रुपये होगी। इसे एक सेल्फी फोन बनाने की कोशिश की गई है। जिओनी ए वन में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश दी गई है। कैमरे के नीचे एलईडी फ्लेसलाइट दी गई है और उसके नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर होने के साथ ही इसके फ्रंट में होम बटन भी दिया गया है।
नये फोन में ऐसे होंगे फोन के फीचर्स: यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलेगा। 1080×1920 पिक्सल के साथ 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। 2.5डी गोरिल्ला ग्लास वाले इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा होगा। फोन की स्पीड को अच्छा बनाने के लिए 4GB रैम होगी। फोन की कनेक्टिविटी 4G Volte नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसमें वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1, GPS और एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट भी होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 64जीबी होने के साथ माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट होने की भी खबर है। प्लस वेरिएंट के बारे में अभी बहुत जानकारी नहीं उपलब्ध है। इसमें 4010 एमएएच की बैटरी होने की संभावना है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।