Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन बिक्री में सैमसंग को पछाड़ एप्पल बनी नंबर 1 कंपनी, 2016 में बिके 1.5 अरब फोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 12:34 PM (IST)

    अक्टूबर-दिसंबर 2016 की तिमाही के दौरान गैलेक्सी नोट 7 का उत्पादन बंद करने से सैमसंग की स्मार्टफोन की बिक्री में कमी आई

    स्मार्टफोन बिक्री में सैमसंग को पछाड़ एप्पल बनी नंबर 1 कंपनी, 2016 में बिके 1.5 अरब फोन

    नई दिल्ली। अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में 17.9 फीसदी हिस्सेदारी हथियाकर कोरिया की सैमसंग को पछाड़ दिया है। रिसर्च फर्म गार्टनर ने दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी है। फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक इस तिमाही के दौरान गैलेक्सी नोट 7 का उत्पादन बंद करने से सैमसंग की स्मार्टफोन की बिक्री में कमी आई। इसके उलट एप्पल की बिक्री में बढ़त दर्ज हुई। गार्टनर रिसर्च के डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि, ‘यह लगातार दूसरी तिमाही है जब सैमसंग स्मार्टफोन की बिक्री घटी है। 2016 की चौथी तिमाही में सैमसंग के स्मार्टफोन की बिक्री 8 प्रतिशत घटी है और सालाना आधार पर इसकी बाजार हिस्सेदारी 2.9 प्रतिशत घटी है’।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग से आगे निकली एप्पल: अक्टूबर-दिसंबर 2016 की तिमाही में सैमसंग 17.8 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रही। सैमसंग समार्टफोन्स की बिक्री मे गिरावट गैलेक्सी नोट 7 को वापस लेने की घोषणा के साथ शुरु हुई थी। वहीं, सैमसंग को पिछले साल हुआवे, ओप्पो, बीबीके और जिओनी से कड़ी टक्कर भी मिली है। गार्टनर की मानें तो एप्पल को नंबर वन पोजीशन हासिल करने में आठ तिमाही लग गईं। आपको बता दें कि 2014 की अंतिम तिमाही में आईफोन 6 और 6 प्लस के साथ एप्पल दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी थी।

    वहीं, अगर स्मार्टफोन बिक्री की बात की जाए तो सालाना आधार पर इसी तिमाही में बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 43.2 करोड़ यूनिट रही। इसके साथ ही पिछले साल यानि 2016 में स्मार्टफोन बिक्री 1.5 अरब यूनिट रही। इसके साथ ही अगर सभी स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो बजार में हुआवे की 9.5 फीसदी, ओप्पो की 6.2 फीसदी और बीबीके की 6.2 फीसदी की हिस्सेदारी रही।

    यह भी पढ़े,

    Honor 6X की सेल आज दोपहर 2 बजे से होगी शुरु, मिल रहे हैं कई आकर्षक ऑफर

    जिओनी A1 और A1 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 16 एमपी कैमरा होगा खासियत

    रिलायंस जिओ के साथ जुड़े करोड़ों ग्राहक, ऐसी प्रतिक्रिया की नहीं थी उम्मीद: अंबानी