शाओमी रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की सेल शुरु, जानें कहां से खरीदें, जल्द हो सकता है Out Of Stock
शाओमी के रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु हो चुकी है
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु हो चुकी है। आपको बता दें कि यह फोन पिछले कुछ समय से आउट ऑफ स्टॉक चल रहा था। आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी 3एस स्मार्टफोन्स पिछले 6 महीनों में 3 मिलियन बेचे जा चुके हैं। यह फोन्स अगस्त 2016 में लॉन्च किए गए थे। रेडमी 3एस की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, रेडमी 3एस प्राइम की कीमत 8,999 रुपये है।
Xiaomi redmi 3S prime के फीचर्स: इस हैंडसेट में 4100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। रेडमी 3एस प्राइम में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रायड 6.01 मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन 1.1 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
Xiaomi redmi note 3 के फीचर्स: शाओमी रेडमी नोट 3 में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। ये फोन स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 2/3जीबी रैम से लैस है। इसमें 16/32जीबी की स्टोरेज है। इसमें बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। यह 4G VoLTEसपॉर्ट करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।