भारत में आईफोन की कीमत हो सकती है कम, कंपनी भारत में शुरु करेगी आईफोन SE की असेंबलिंग
एप्पल कर्नाटक में बन रहे प्लांट से हर साल 3-4 लाख आईफोन तैयार करेगा। आपको बता दें कि एप्पल कंपनी भारत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है
नई दिल्ली। एप्पल भारत में आईफोन एसई मॉडल की असेंबलिंग और मैन्युफैक्चरिंग शुरु करेगा। खबरों की मानें तो एप्पल कर्नाटक में बन रहे प्लांट से हर साल 3-4 लाख आईफोन तैयार करेगा। आपको बता दें कि एप्पल कंपनी भारत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग का अनुभव लेना चाहती है। सूत्रों की मानें तो, “यह भारत में एप्पल का पहला वेंचर है। कंपनी ने जो डिमांड्स की हैं, वह भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की उनकी योजना का हिस्सा हैं”। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट के जरिए मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा।
कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर विस्ट्रॉन के एक सूत्र ने बताया कि कंपनी को इस प्लांट के लिए ड्यूटी कंसेशन फिलहाल नहीं मिला है। लेकिन विस्ट्रॉन फोन की असेंबलिंग शुरू करने को तैयार है। विस्ट्रॉन अप्रैल से लोकल असेंबलिंग शुरू करने जा रहा है। अगर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस फोन की हिस्सेदारी की बात करें, तो आईफोन की ऊंचीं कीमत के चलते ही इसे ज्यादा लोग खरीद नहीं पाते हैं। भारत में लगभग 80 फीसदी डिवाइस 10,000 रुपये से कम कीमत की होती है। और आईफोन के नए मॉडल की कीमत ही 50,000 रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा आईफोन एसई की कीमत को कंपनी के बाकि हैंडसेट्स के मुकाबले सबसे कम माना जाता है। लेकिन इस इस हैंडसेट को 39,000 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब यह 30,000 रुपये में उपलब्ध है। यही वजह है कि कंपनी ने 2016-17 में जो फोन बेचने का टारगेट रखा था, वो पूरा नहीं हो पाया।
ऐसे में माना जा रहा है कि अगर भारत में आईफोन की असेंबलिंग और मैन्युफैक्चरिंग शुरु होती है, तो आईफोन की कीमतों में कमी आएगी। जिससे भारत जैसे बड़े बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी। आईडीसी इंडिया के सीनियर रिसर्च मैनेजर, क्लाइंट डिवाइसेज नवकेंदर सिंह ने कहा कि, “फोन इंपोर्ट करने के जगह एसेंबल किए जाने पर सीधे 10 से 12 फीसदी का टैक्स बेनिफिट मिलेगा। दुनिया में सबसे तेज ग्रोथ वाले देश में होने का कंपनी को अलग फायदा होगा। चीन के स्मार्टफोन बाजार की ग्रोथ सुस्त है”।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।