Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Women's Day पर गूगल ने डूडल बनाकर साहसी महिलाओं को किया याद

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Mar 2017 01:42 PM (IST)

    गूगल ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर डूडल बनाकर सभी साहसी महिलाओं को याद किया है

    International Women's Day पर गूगल ने डूडल बनाकर साहसी महिलाओं को किया याद

    नई दिल्ली। इंटरनेट भी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है। गूगल ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर डूडल बनाकर सभी साहसी महिलाओं को याद किया है। इसकी पहली तस्वीर एक बुजुर्ग महिला अपनी कुर्सी पर बैठी हैं और एक बच्ची किताब लेकर उनके पास खड़ी है। यह तस्वीर बुजुर्ग महिला द्वारा एक छोटी बच्ची को अलग-अलग क्षेत्रों की जानकारी देने को दर्शाती है। वहीं, दूसरी तस्वीर में महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए रैली करते हुए दिखाया गया है। इसी तस्वीर में रैली कर रही महिला एक छोटी बच्ची को फूल देकर उसका अभिवादन कर रही है। डूडल की तीसरी तस्वीर में एक महिला को पायलट के तौर पर दिखाया गया है। यही नहीं, आगे भी कई तस्वीरें दी गई हैं, जिसमें महिलाओं को चित्रकार, शिक्षक, गायक, अंतरिक्ष यात्री, डॉक्टर, डांसर जैसे रूप में दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल डूडल में इन 13 महिलाओं को किया गया याद:

    डा वेल्स- अमेरिकन जर्नलिस्ट और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट

    फ्रीडा काह्लो- मेक्सिकन पेंटर और एक्टिविस्ट

    लीना बो बार्डी- इटली मूल की ब्राजीलियन आर्किटेक्ट

    ओल्गा स्कोरोखोदोवा- सोवियत साइंटिस्ट और रिसर्चर

    मिरियम मकेबा- साउथ अफ्रीकी सिंगर और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट

    सैली राइड- स्पेस में जाने वाली पहली महिला अमेरिकन एस्ट्रोनॉट

    हेलेट केंबेल- तुर्की की आर्कियोलॉजिस्ट और ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली महिला

    एडा लवलेस- इंग्लिश मैथेमेटिशयन और दुनिया की पहली महिला कंप्यूटर प्रोग्रामर

    लोफ्तिया अलनाडी- पहली अरब-अफ्रीकी एविएटर

    सिसिलिया ग्रियर्सन- अर्जेंटीनी फिजिशियन और रिफॉर्मर

    ली ताई-योंग- कोरिया की पहली वकील और जज

    रूक्मिणी देवी अरुणडेल- भरतनाट्यम डांसर और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट

    सुजेन लेंगलेन- 31 चैंपियनशिप जीतने वाली फ्रेंच टेनिस खिलाड़ी

    यह भी पढ़े,

    1 लाख रुपये से ज्यादा में लॉन्च होगा Nokia 3310 का यह प्रीमियम वर्जन, जानें क्या होगा खास

    महज 12999 रुपये में एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित होता है Xiaomi Redmi Note 4

    इस साल iPhone8, 7s और 7s Plus लॉन्च कर सकता है एप्पल, जानें इनमें क्या होगा खास