Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 12999 रुपये में एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित होता है Xiaomi Redmi Note 4

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Mar 2017 12:47 PM (IST)

    कंपनी ने कई शानदार प्रोडेक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है। रेडमी नोट 4 इसी योजना का एक हिस्सा है

    महज 12999 रुपये में एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित होता है Xiaomi Redmi Note 4

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ समय पहले ही रेडमी नोट 4 लॉन्च किया था। यह फोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। शाओमी ने पिछले साल अपने भारतीय कारोबार से एक अरब डॉलर का रेवन्यू हासिल किया था। जिसके बाद कंपनी ने कई शानदार प्रोडेक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है। रेडमी नोट 4 इसी योजना का एक हिस्सा है। रेडमी नोट 4 के सबसे ऊंचे वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक और डिजाइन: यह फोन मेटल बॉडी से बनाया गया है। इसकी ग्रिप काफी अच्छी है। यह 2.5डी कवर्ड ग्लास से लैस है। इस डिवाइस में हाइब्रिड सिम ट्रे दी गई है। इसमें दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले लगाया गया है। इसमें वीडियो को काफी स्पष्ट तरीके से देखा जा सकता है।

    परफॉर्मेंस: यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। हैवी गेम खेलने में यह फोन हैंग नहीं होता है। इस पर मल्टीटास्किंग बेहद आसान है।

    कैमरा: इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ज्यादा रोशनी होने पर इससे फोटो अच्छी ली जा सकती हैं। इसका रियर कैमरा दो एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 से लैस है।

    बैटरी: इसमें 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक घंटे चार्ज होने के बाद यह 100 मिनट का टॉकटाइम देती है। फुल चार्ज होने के बाद यह 20 घंटों का बैकअप देती है।

    रेडमी नोट 4 में क्या है कमी?

    इसके कैमरे में कुछ सुधार की जरुरत है। कम रोशनी में इससे अच्छी फोटो नहीं ली जा सकती हैं। यहां तक कि रोशनी कम होने पर कैमरा तेजी से फोक्स भी नहीं कर पाता है।

    कुल मिलाकर रेडमी नोट 4 एक अच्छा स्मार्टफोन है। इस कीमत में इससे बेहतर फोन मार्किट में उपलब्ध नहीं है।

    यह भी पढ़े,

    इंटेक्स का नया क्लाउड Q11, सेल्फी के दम पर लुभाएगा

    Asus Zenfone 3S Max रिव्यू: क्या बड़ी बैटरी के दम पर यूजर्स को लुभा पाएगा?

    रिव्यू, जानें मोटो G5 और G5 प्लस के 5 सबसे खास फीचर