Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 लाख रुपये से ज्यादा में लॉन्च होगा Nokia 3310 का यह प्रीमियम वर्जन, जानें क्या होगा खास

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Mar 2017 01:15 PM (IST)

    रुस की प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी Caviar ने आइकॉनिक नोकिया 3310 का रिस्टाइल वर्जन तैयार किया है। इस वर्जन का नाम है नोकिया 3310 सुप्रीमो पुतिन

    1 लाख रुपये से ज्यादा में लॉन्च होगा Nokia 3310 का यह प्रीमियम वर्जन, जानें क्या होगा खास

    नई दिल्ली। पिछले महीने ही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानि MWC 2017 में नोकिया ने अपने पुराने फीचर फोन 3310 को एक नए अवतार में पेश किया था। भारत समेत कई देश इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 49 यूरो रखी गई है, जो भारत में करीब 3500 रुपये की हो सकती है। वहीं, रूस में इस फोन का एक प्रीमियम वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुस की प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी Caviar ने आइकॉनिक नोकिया 3310 का रिस्टाइल वर्जन तैयार किया है। इस वर्जन का नाम है नोकिया 3310 सुप्रीमो पुतिन। इस फोन की बैक पैनल पर रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन की तस्वीर बनी है। साथ ही रूस के राष्ट्रगान की एक लाइन भी लिखी गई है। आपको बता दें कि इस फोन की कीमत 99,000 RUB यानि करीब 1,13,200 रुपये होगी। इस फोन की बॉडी टाइटेनियम की बनी हुई होगी। यह फोन डबल गोल्ड कोटेड और डबल इलेक्ट्रोप्लेटेडज टेक्नॉलॉजी से लैस होगा।

    नोकिया 3310 में 2.4 इंच की कर्व्ड डिस्पले दी गई है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। इसके अलावा इसमें अपग्रेडेड वर्जन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। वहीं कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए 2G कनेक्टिविटी दी गई है। इस फोन का वजन करीब 79.6 ग्राम है। वहीं इसकी बैटरी 1200एमएएच की दी गई है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन ग्लॉस फिनिश वाले वार्म रेड और यलो कलर में मिलेगा। इसके अलावा मैटे फिनिश वाले डार्क ब्लू और ग्रे कलर में भी उपलब्ध होगा। इसमें स्नेक गेम की भी वापसी हुई है।

    यह भी पढ़े,

    महज 12999 रुपये में एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित होता है Xiaomi Redmi Note 4

    इंटेक्स का नया क्लाउड Q11, सेल्फी के दम पर लुभाएगा

    Asus Zenfone 3S Max रिव्यू: क्या बड़ी बैटरी के दम पर यूजर्स को लुभा पाएगा?