Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक के शेयरहोल्डर्स ने कहा, जुकरबर्ग को हटाकर बनाएं स्वतंत्र निदेशक मंडल

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 08:30 PM (IST)

    फेसबुक पर शेयरधारकों के एक समूह ने मार्क जकरबर्ग को निदेशक मंडल से हटाए जाने की बात कही है

    फेसबुक के शेयरहोल्डर्स ने कहा, जुकरबर्ग को हटाकर बनाएं स्वतंत्र निदेशक मंडल

    नई दिल्ली। फेसबुक पर शेयरधारकों के एक समूह द्वारा दबाव डाला जा रहा है कि कंपनी के चीफ एक्जिक्यूटिव मार्क जकरबर्ग को निदेशक मंडल से हटा दिया जाए। इस संबंध में एक प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि एक स्वतंत्र अध्यक्ष कंपनी के अधिकारियों की देखरेख, कॉरपोरेट गवर्नेंस में सुधार, और अधिक जवाबदेह शेयरधारक एजेंडा तय करने में बेहतर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जकरबर्ग को बोर्ड से निकालने का विचार उन फेसबुक शेयरधारकों ने दिया है, जो उपभोक्ता प्रहरी समूह SumOfUs के सदस्य हैं। यह संगठन एक ऑनलाइन कम्युनिटी है, जो कंपनियो को कई वैश्विक मुद्दों जैसे जलवायु परिवर्तन, मजदूरों के अधिकारों, भेदभाव, मानव अधिकार, भ्रष्टाचार, और कंपनियों के सत्ता हथियाने, जैसे वैश्विक मुद्दों पर काम करने के लिए अभियान चलाती है।

    हालांकि, फेसबुक ने इस प्रस्ताव पर कमेंट करने से इंकार कर दिया है। मगर, माना जा रहा है कि अप्रैल में जब वह प्रॉक्सी फाइल करेगी, तो कंपनी इस बारे में कोई बयान देगी। SumOfUs में कैपिटल मार्केट एडवाइजर लिसा लिंडस्ले ने कहा कि तीन लाख 33 हजार लोगों ने फेसबुक अपने कॉर्पोरेट सिटीजनशिप में सुधार का अनुरोध याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं।

    मगर, कंपनी में वास्तविक शेयरधारकों की संख्या 1,500 थी। उन्होंने कहा कि SumOfUs के चार व्यक्तियों ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है।

    यह भी पढ़े,

    फेसबुक लाने वाला है यह नया फीचर, अब दोस्ती करना होगा और भी आसान

    फेसबुक पर आ रहे Political पोस्ट से हैं परेशान, इन 3 तरीकों से कर सकते हैं ब्लॉक

    अब खुद बनाएं अपना Facebook friends Day Video, 4 फरवरी को फेसबुक बना रहा अपना Birthday