अब खुद बनाएं अपना Facebook friends Day Video, 4 फरवरी को फेसबुक बना रहा अपना Birthday
अब आप खुद ही अपना Friends Day वीडियो एडिट और शेयर कर सकते हैं
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने Friends Day वीडियोज को पेश करना शुरु कर दिया है। हर दिन फेसबुक कई यूजर्स के लिए Friends Day वीडियो बनाकर उनके साथ साझा कर रहा है। फिलहाल यूजर्स इस वीडियो को खुद से एडिट और शेयर नहीं कर सकते हैं। फेसबुक हर साल अपना जन्मदिन पर इस तरह की वीडियोज बनाता है। इन वीडियोज में यूजर के पिछले साल की एक्टिविटी और दोस्तों के साथ शेयर की गई फोटोज का कलेक्शन होता है। देखा जाए तो Friends Day अगस्त में मनाया जाता है, लेकिन फेसबुक इसे 4 फरवरी को सेलिब्रेट करता है। आपको बता दें कि 4 फरवरी को फेसबुक का जन्मदिन होता है।
फेसबुक द्वारा बनाई गई आपकी वीडियो में आपके दोस्तों की प्रोफाइल पिक्चर होती है। यह एक प्राइवेट वीडियो है, इसलिए जब तक यूजर न चाहें फेसबुक इसे शेयर नहीं करता है। यूजर ही इस वीडियो को अपनी वॉल पर शेयर कर सकता है। ऐसे में अगर आपके पास अभी तक फेसबुक Friends Day वीडियो नहीं आई है, तो आप इसे दो तरह से देख सकते हैं।
1. सबसे पहले facebook.com/friendsday पर जाएं।
2. यहां आपको आपका Friends Day वीडियो आपको दिखाई देगा।
3. यहां से आप इसे एडिट और शेयर कर सकते हैं।
4. वीडियो एडिट करने के लिए Edit Video पर क्लिक करें। इसके बाद जो भी फोटो आप लगाना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करें।
5. अगर आप अपने पीसी से फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो फोटो पर क्लिक कर Add Photos पर क्लिक करें।
6. इसके बाद जब आप अपने मुताबिक वीडियो सेट कर लें तो शेयर पर क्लिक कर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।