फेसबुक लाने वाला है यह नया फीचर, अब दोस्ती करना होगा और भी आसान
फेसबुक डिस्कवर पीपल नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप उन लोगों से भी दोस्ती कर सकते हैं जिन्हें आप जानते भी नहीं
नई दिल्ली। आपके फेसबुक पेज पर सजेस्टेड फ्रेंड्स नजर आता होगा, जिसमें वो उन लोगों से जुड़ने का सुझाव देता है, जो किसी कॉमन दोस्त के दोस्त हैं। ये तो हुए हमारे म्यूचअल फ्रेंड्स लेकिन अब फेसबुक डिजिटल दोस्ती का दायरा और बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। फेसबुक 'डिस्कवर पीपल' नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप उन लोगों से भी दोस्ती कर सकते हैं जिन्हें आप जानते भी नहीं।
ये टूल अभी कुछ ही iOS और Android फोन पर जारी किया गया है। इस फीचर से आप अपनी प्रोफाइल और फोटो अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपकमिंग इवेंट्स दिखेगी, जिसमें आप देख सकते हैं कि और कौन वहां जा रहा है या इंटरेस्टेड है। साथ ही आप उसकी प्रोफाइल देख कर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
टेक क्रंच के मुताबिक इस फीचर को लेकर पर फेसबुक का कहना है कि आज की तारीख में हम किसी को इतनी जल्दी पहचान नहीं सकते। चाहे ऑफिस में, ग्रुप में या कहीं और हों। ये फीचर लोगों को दूसरों की पसंद और नापसंद की बुनियाद पर और बेहतर तरह से जानने में मदद करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।