Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर आ रहे Political पोस्ट से हैं परेशान, इन 3 तरीकों से कर सकते हैं ब्लॉक

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 05 Feb 2017 05:00 PM (IST)

    अगर आप अपनी फेसबुक वॉल से पॉलिटिकल पोस्ट को हटाना चाहते हैं तो ये तीन तरीके आपके काफी काम आ सकते हैं

    फेसबुक पर आ रहे Political पोस्ट से हैं परेशान, इन 3 तरीकों से कर सकते हैं ब्लॉक

    नई दिल्ली। फेसबुक पर स्क्रॉल करते समय कई ऐसी खबरें या पोस्ट आते हैं, जिन्हें न पढ़ना ही बेहतर होता है। आपकी फ्रेंड लिस्ट में कई ऐसे लोग होते हैं, जो बिना मतलब के पोस्ट शेयर करते हैं, जिसमें केवल उनकी पॉलिटिक्स झलकती है। लोग राजनीति से जुड़े पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं। अगर आप ऐसी खबरों या पोस्ट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं। हम आपको तीन तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप ऐसी पोस्ट को रीमूव कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- Remove All Politics From Facebook क्रोम एक्सटेंशन:

    यह एक गूगल क्रोम एक्सटेंशन है, जो यूजर को पॉलिटिकल पोस्ट को ऑन-ऑफ करने का ऑप्शन देता है। डेवलपर द्वारा यह नहीं बताया जाता कि प्लगइन पॉलिटिकल पोस्ट को किस तरह खोजेंगे। इसी तरह यूजर्स के पास भी यह कंट्रोल नहीं होता, कि उन्हें फिल्टर में क्या मिलेगा। यूजर्स के पास केवल एक विकल्प होता है कि वह फिल्टर में से पॉलिटिक्स को पूरी तरह से बाहर निकाल दें।

    2- Social Fixer प्लगइन:

    Social Fixer एक ऐसा प्लगइन है, जो मल्टीपल ब्राउजर पर काम कर सकता है। इससे यूजर अपनी फेसबुक फीड को कस्टमाइज भी कर सकता है। Social Fixer के जरिए यूजर फेसबुक फीड में से keyword द्वारा किसी भी न्यूज या पोस्ट को हाइड करने में सक्षम है। इससे केवल पॉलिटिकल पोस्ट ही नहीं, बल्कि स्पॉन्सर्ड पोस्ट, सेलिब्रिटी गॉसिप जैसी पोस्ट भी हाइड की जा सकती हैं।

    3- Hide या Unfollow:

    अगर आप पॉलिटिकल पोस्ट को पूरी तरह से हाइड करना चाहते हैं तो, जो व्यक्ति ऐसे पोस्ट को शेयर करता है या बनाता है, unfollow कर दें। इससे आपका दोस्त आपकी आईडी में भी रहेगा और उसके पोस्ट आपसे दूर भी रहेंगे। इसके साथ ही अगर आपको कोई ऐसा पोस्ट अपनी फेसबुक फीड में दिखाई देता है, तो आप उस पोस्ट को हाइड कर सकते हैं।