Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्गों को पेंशन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं, पुलिस ने घर-घर जाकर पहुंचाई

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 03 May 2020 11:47 AM (IST)

    बुजुर्गों व दिव्यांगों को पेंशन लेने के लिए बैंक जाने में खतरा है। ऐसे में पुलिस ने घर-घर जाकर 30 हजार बुजुर्गों की पेंशन उनके घरों पर जाकर पहुंचाई।

    बुजुर्गों को पेंशन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं, पुलिस ने घर-घर जाकर पहुंचाई

    जेएनएन, मानसा। Coronavirus COVID_19 का संक्रमण वैसे तो हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन खासकर ऐसे बुजुर्ग जिन्हें अस्थमा, दिल की बीमारी या शूगर है उन्हें सबसे ज्यादा खतरा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी इस बीमारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी के पालन की हिदायत दे रहा है। बुजुर्ग भीड़ वाले क्षेत्र में जाकर बीमार न हों, इसके लिए मानसा जिले की पुलिस ने नई पहल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब सरकार की ओर से बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को दी जाने वाली पेंशन उन्हें बैैंकों में जाकर लेने के लिए घर से न निकलना पड़े, इसके लिए पुलिस ने एक विशेष मुहिम शुरू की और 30 हजार से ज्यादा लाभार्थी पेंशन धारकों को उनके घर पर ही पेंशन उपलब्ध करवाई गई। दरअसल, पुलिस चाहती थी कि पेंशन लेने के लिए इन पेंशन धारकों को बैैंक न आना पड़े और यहां आकर वह भीड़ व अन्य किसी समस्या का शिकार न हों।

    यह करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। सबसे पहले जिला पुलिस द्वारा बैैंकों से ऐसे बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन धारकों के पते लेकर उनके घरों की पहचान की गई। यह काम पूरा कर लेने के बाद पुलिस द्वारा बैैंक अधिकारियों से बात कर उनके सॉफ्टवेयर के साथ उनके कर्मचारियों को लेकर लाभार्थियों के घर जाकर पेंशन उपलब्ध करवाई गई।

    एसएसपी डॉ. नरिंदर भार्गव ने कहा कि इस मुहिम की शुरुआत 20 अप्रैल को ही कर दी गई थी। उस समय तक बड़ी संख्या में पेंशन धारकों की पेंशन की रकम बकाया थी। वह पेंशन लेने के लिए बैंकों के समक्ष परेशान हो रहे थे। जिसे देखते उन्हें उनके घर पर ही पेंशन देने को लेकर योजना तैयार की गई। इसके लिए सबसे पहले पेंशन धारकों की सूची तैयार की गई और बैैंकों से सहयोग लेकर उन्हें उनके घर पर पेंशन देने का काम शुरू किया गया। मानसा सहित भीखी, बुढलाडा, सरदूलगढ और झुनीर ब्लॉक में सभी पेंशन धारकों को मार्च महीने की पेंशन बांटी जा चुकी है। यह संख्या 30 हजार से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि पेंशन धारकों की परेशानी कम हो और वह घर पर रहकर बीमारी से भी बचे रह सकें। 

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के तीसरे चरण की कार्ययोजना, NCR में औद्योगिक गतिविधियों पर विधायकों से फीडबैक

    यह भी पढ़ें: वेतन कटौती के फरमान पर भड़के अस्पताल कर्मी, कहा- फैसला वापस नहीं लिया तो करेंगे हड़ताल

    यह भी पढ़ें: रेड जोन में कैसे चले इंडस्ट्री, उद्यमी असमंजस में, श्रमिकों की घर वापसी पर भी बिफरे

    यह भी पढ़ें: पंजाब में शराब ठेके खोलने की इजाजत, सरकार को हो रहा था करोड़ों के राजस्व का नुकसान