Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एसपी सलविंदर सिंह पर अब दुष्कर्म का केस दर्ज

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 05:39 PM (IST)

    पठानकोट एयरबेस हमले में घिरे रहे एसपी सलविंदर सिंह पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। एसपी पर मामला दर्ज कर दिया गया है।

    वेब डेस्क, गुरदासपुर। एसपी सलविंदर सिंह पर गीता भवन रोड पर रहने वाली एक महिला ने दुष्कर्म व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैैं। उनके खिलाफ गुरदासपुर के थाना सिटी में रेप व भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर दिया गया है। मामले संबंधी शिकायत पीडि़त महिला के पति ने मुख्यमंत्री के आनलाइन संगत दर्शन में की थी। बता दें यह वही सलविंदर सिंह हैैं जिन पर पठानकोट एयरबेस हमले से जुड़े आतंकियों से मिलीभगत के आरोप लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के पति ने अपने बयान में बताया कि उसके खिलाफ एक अपराधिक मामला दर्ज है। इस केस की जांच एसपी सलविंदर सिंह कर रहे थे। इसी सिलसिले में वह अक्सर उनके घर आता था। एक दिन उन्होंने घर आकर उसकी पत्नी से मामला रफादफा करवाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। सलविंदर सिंह ने कहा कि अगर वह अपने पति को छुड़वाना चाहती है तो उसके साथ शरीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे।

    पढ़ें : ... और जालंधर के एक स्कूल की वेबसाइट पर चलने लगे पोर्न वीडियो
    यह शिकायत ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन के निदेशक डीआइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह को प्राप्त हुई। उन्होंने मामले की जांच पठानकोट के एसपी हेडक्वाटर जीएस खुराना सौंपी। खुराना द्वारा की गई जांच में सलविंदर सिंह को दोषी पाया गया है।

    पढ़ें : पति और देवर कर रहे थे युवती से अप्राकृतिक कृत्य, ममेरे ससुर ने भी बनाया शिकार

    उल्लेखनीय है कि गुरदासपुर की पांच महिला पुलिस मुलाजिमों ने भी अलग-अलग एसपी के खिलाफ शरीरिक शोषण करने के आरोप लगाए थे। इसकी जांच अपने स्तर पर आइजी गुरप्रीत कौर दियो द्वारा की गई। एसएसपी गुरदासपुर जगदीप सिंह हुंदल ने बताया कि सलविंदर सिंह की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं।

    पढ़ें : चंडीगढ़ में भी बुलंदशहर जैसा कांड, छह नाबालिग लड़कों ने किशोरी से किया गैंगरेप

    बता दें, इससे पूर्व सलविंदर सिंह से पूर्व में पठानकोट एयरबेस हमले के मामले में भी घेरे में आए थे। एनआइए सहित अन्य जांच एजेंसियों ने उनसे मामले में पूछताछ की थी। हालांकि बाद में उन्हें मामले में क्लीन चिट मिल गई थी। लाई-डिटेक्टर समेत किसी भी टेस्ट में वह दोषी नहीं पाए गए।

    पढ़ें : पति ने महिला को प्रेमी से मिलने से रोका तो उसने किया यह काम

    मामले में जांच एजेंसी ने सलविंदर के अमृतसर स्थित घर समेत कई जगहों पर छापा मारा गया था। उनके घर से कई डॉक्यूमेंट्स भी बरामद हुए थे, लेकिन आपराधिक गतिविधियों कोई सुबूत उनके खिलाफ नहीं मिले थे।

    पढ़ें : नशे में धुत छात्रा ने पांच वाहनों को ठोंका, फिर बनाई गैंगरेप से बचने की झूठी कहानी

    उल्लेखनीय है कि पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले से पहले आतंकियों ने 31 दिसंबर को सलविंदर को उनकी ऑफिशियल गाड़ी के साथ अगवा कर लिया था। गाड़ी में सलविंदर के साथ उनका दोस्त और कुक भी था। हालांकि बाद में आतंकवादियों ने तीनों को छोड़ दिया था। उनकी गाड़ी को आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस में घुसने के लिए इस्तेमाल किया।
    पढ़ें : फिल्मी अंदाज में युवक ने रचाई तीन शादियां, तीसरी पत्नी को पता चला तो हुआ ये