Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक खुद को नवजोत सिद्धू का पीए बता कर रहा था ठगी, गिरफ्तार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jun 2017 10:11 AM (IST)

    अमृतसर में एक युवक खुद को कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पीए बताकर लोगों को ठग रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

    युवक खुद को नवजोत सिद्धू का पीए बता कर रहा था ठगी, गिरफ्तार

    जेएनएन, अमृतसर। खुद को पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पीए बताकर लोगों को ठगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सतनाम सिंह सेखवां नामक य‍ह व्‍यक्ति लाेगों को काम करवाने का झांसा देकर रकम एंठता था। उसने डिसमिस हुए हेल्थ वर्कर को बहाल करवाने के एवज में 30 हजार रुपये ले चुका था और 10 हजार रुपये मांग कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बटाला रोड स्थित न्यू पवन नगर के निवासी गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सेहत विभाग में हेल्थ वर्कर था। लगभग तीन साल पहले उसके खिलाफ पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। जेल में उसकी मुलाकात नारायणगढ़ निवासी सतनाम सिंह सेखवां से हुई थी।

    यह भी पढ़ें: 55 की महिला से पति ने पार्टी के बाद दोस्तों से करवाया सामूहिक दुष्कर्म

    सतनाम ने उसे बताया था कि वह पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू का पीए है और लोगों के कई काम करवाता है। जमानत पर छूटने के बाद सतनाम सिंह ने बताया कि वह स्थानीय निकाय मंत्री से कहलवाकर उसे दोबारा हेल्थ वर्कर की पोस्ट पर तैनात करवा सकता है।

    यह भी पढ़ें: रात को नाबालिग के घर पहुंचा युवक, जबरन कार में बैठा बनाया दुष्कर्म का शिकार

    गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह उसकी बातों में फंस गया और तीन किस्तों में उसे 30 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद न तो आरोपी उसे बहाल करवा रहा था और न ही उसके पैसे लौटा रहा था। इसके बाद उसने छेहरटा थाने की पुलिस को शिकायत दी। थाना प्रभारी रविंदरपाल सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह को काबू कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: नशे की तस्‍करी मामले में एसएसपी से पांच घंटे पूछताछ, STF ने कसा शिकंजा