नशे की तस्करी मामले में एसएसपी से पांच घंटे पूछताछ, STF ने कसा शिकंजा
पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर के ड्रग और हथियार की तस्करी के मामले में माेगा के एसएसपी भी लपेटे में आते दिख रहे हैं। एसटीएफ ने इस मामले में पांच घंटे तक पूछताछ की है।
लुधियाना, [गगनदीप रत्न]। हथियारों के जखीरे और भारी मात्रा में नशे के साथ गिरफ्तार पूर्व इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह के मामले में एसटीएफ ने मोगा के एसएसपी राजजीत सिंह से यहां में पूछताछ की। डीआइजी और आइजी रैंक के एसटीएफ अधिकारियों ने करीब पांच घंटे तक एसएसपी से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ के सवाल राजजीत पर काफी भारी पड़ रहे थे और उन्हें जवाब देना भी मुश्किल हो गया था।
एसटीएफ अधिकारियों का एसएसपी से सबसे पहला सवाल यही था कि वो इंदरजीत को कैसे जानते हैं? दूसरा सवाल था, कि आपको कुछ ऐसा पता था या कभी भनक लगी थी इंद्रजीत कोई गलत काम कर रहा है? तीसरा सवाल था, हमें पता चला है कि इंदरजीत को कई जगह पोस्टिंग करवाने में आप उसकी मदद करते रहे हैं? ऐसे ही कई अन्य सवाल एसएसपी राजदीप से पूछे गए। लेकिन एसएसपी का एक ही रटा-रटाया जवाब था कि ' मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता।'
यह भी पढ़ें: 55 की महिला से पति ने पार्टी के बाद दोस्तों से करवाया सामूहिक दुष्कर्म
---------
बंद कमरे में पूछताछ
सूत्रों का कहना है कि एसएसपी मोगा को पूछताछ के लिए दोपहर का समय दिया गया था और वह दोपहर करीब 12 बजे यहां पहुंचे। फिर अधिकारियों ने कमरा बंद कर लिया और बाहर बैठने वाले चपरासी को भी वहां से भेज दिया। करीब पांच घंटे तक चली पूछताछ के दौरान अधिकारियों के सवालों से एसएसपी के पसीने छूट गए।
यह भी पढ़ें: रात को नाबालिग के घर पहुंचा युवक, जबरन कार में बैठा बनाया दुष्कर्म का शिकार
----------
इंस्पेक्टर से भी पूछताछ
इसी दौरान जालंधर के सीआइए स्टाफ-2 प्रभारी अंग्रेज सिंह से भी पूछताछ की गई। माना जा रहा है कि उनके आरोपी इंदरजीत सिंह के साथ अच्छे संबंध हैं। लेकिन पूछताछ में अधिकारियों के हाथ कुछ नहीं लगा। वहीं अब इंद्रजीत के साथ काम कर चुके और कर रहे एएसआई रैंक के कुछ अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।