युवती को कुत्ते संग देख पड़ोसी खुद पर नहीं रख सका काबू और फिर ....
अमृतसर में पालतू कुत्ते को घुमाने पर एक युवती का पड़ोसी से झगड़ा हो गया। पड़ोसी उसे कुत्ते संग छत पर देख कर भड़क गया। कहासुनी में पड़ोसी ने उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।
जेएनएन, अमृतसर। मामूली विवाद ने ऐसा रूप ले लिया और एक युवती की जान पर बन आई। पड़ोसी ने कुत्ते को लेकर हुए विवाद में युवती को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। उसे शक था कि युवती कुत्ते का शौच उसकी छत पर फेंक देती है। युवती बुरी तरह से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना शहर के रामानंद बाग कालोनी है। बताया जाता है कि दोनों के बीच पहले भी कुत्ते काे लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन युवती और उसके परिजनों को इसका कतई अनुमान नहीं था कि पड़ासी एेसा कुछ भी कर सकता है। गंभीर रूप से घायल युवती को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने युवती रुपिंदर कौर के बयान पर उसके पड़ाेसी इंद्रजीत सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
पढ़ें : मोबाइल में लड़की का अश्लील वीडियो, पुलिस व आरोपियों में लुकाछिपी का खेल
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह मंगलवार को अपने मकान की छत पर पालतू कुत्ते को घुमा रही थी। इसी दौरान उसका पड़ोसी इंद्रजीत अपने मकान की छत पर आया और बेवजह विवाद करने लगा। उसने आरोप लगाया कि वह कुत्ते का शौच उसकी छत पर फेंक देती है अौर इसीलिए यहां कुत्ते काे न घुमाया करे।
पढ़ें : कोचिंग लेकर घर लौटी बच्ची ने काट ली हाथ की नस, कारण जान मां-बाप के उड़े होश
युवती ने उसके आरोप का गलत बताया। इंद्रजीत इस पर भी नहीं शांत हुआ और उसे धमकाया कि अगर उसने कुत्ते का शौच उसकी छत पर फेंका तो उससे बुरा कोई नहीं होगा। इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया और दोनों में तूतू-मैं-मैं शुरू हो गई। अचानक इंद्रजीत दीवार फांदकर उनकी छत पर आ गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। वह उसे अपशब्द भी कह रहा था आैर इसी दौरान आरोपी ने उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई।
पढ़ें : महिला को घसीट कर जेठ कमरे में ले गया व सास ने लगा दी कुंडी, फिर...
लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर इंद्रजीत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।