Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस तलाश रही 10 साल की लड़की की अश्‍लील वीडियो वाला मोबाइल, पढ़ें खबर

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 10:11 PM (IST)

    राेहतक के सर छोटूराम स्‍टेडियम में कुश्‍ती की कोचिंग ले रही 10 साल की बच्‍ची की अश्‍लील वीडियो मामले में पुलिस और आरोपियों के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। कुश्ती की कोचिंग लेने वाली एक 10 वर्षीय बच्ची की स्टेडियम में अश्लील वीडियो बनाने और सेक्स करने के लिए दबाव डालने के मामले में पुलिस और आरोपियों के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। पुलिस उस मोबाइल को बरामद नहीं कर पर रही है जिससे बच्ची की अश्लील वीडियो बनाया गया था। फरार दो आरोपी इतने शातिर हैं कि पुलिस सर्विलांस की मदद से उनके ठिकाने तक पहुंचती है उससे पहले ही वे गायब हो जाते हैं। बच्ची के परिजनों की सबसे बड़ी चिंता वह अश्लील वीडियाे ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती की कोचिंग के लिए जाती थी। वहां चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते समय पवन नामक के एक पहलवान ने एक महिला और अपने एक साथी की मदद से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उन्होंने उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली।

    पढ़ें : युवती को कुत्ते संग देख पड़ोसी खुद पर नहीं रख सका काबू और फिर ....

    इसके बाद वे उसे ब्लैकमेल करने लगे और उस पर पवन से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे। इससे परेशान होकर लड़की ने अपने घर पर हाथ की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

    पढ़ें : कोचिंग लेकर घर लौटी बच्ची ने काट ली हाथ की नस, कारण जान मां-बाप के उड़े होश

    परिजनों के पूछताछ करने बच्ची ने सारे मामले से उनको अवगत कराया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। इसके बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन दो अन्य आरोपी फरार हैं।

    पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, स्टेडियम में अभ्यास करने वाले एक पहलवान ने अपने एक अन्य पहलवान साथी और महिला के साथ मिलकर बच्ची के अश्लील फोटो लिए और वीडियो भी बनाई। आरोपियों ने बच्ची को वीडियो क्लिप दिखाकर उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया।

    पढ़ें : घर में बेटी को छोड़ इलाज कराने गए थे माता-पिता, लौटे तो उड़ गए होश

    डाक्टर से इलाज करने बाद वापस जाती लड़की।

    उन्हाेंने बच्ची को धमकी दी कि यदि उसने परिजनों को इस बारे में बताया तो उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। छोटूराम स्टेडियम में शहर की एक कॉलोनी की रहने वाली यह बच्ची पिछले काफी समय से कुश्ती का प्रशिक्षण ले रही है।

    पढ़ें : महिला को घसीट कर जेठ कमरे में ले गया व सास ने लगा दी कुंडी, फिर...

    बच्ची का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोपी पहलवान पवन।

    पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे तीन दिन के पलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी से वीडियो और फोटो बरामद करने हैं। पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    फोन बरामद करने को दिल्ली में छापेमारी, महिला ने बनाई थी वीडियो क्लिप

    आरोपी पवन के साथियों को पकड़ने के लिए रोहतक पुलिस ने दिल्ली के सीमापुरी में दबिश दी, लेकिन उसके हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है। पुलिस इस मामले में फरार आरोपी महिला और दूसरे युवक की तलाश तेज कर दी गई है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि दस साल की बच्ची की वीडियो क्लिप एक महिला ने ही बनाई थी। इसके बाद महिला ने यह वीडियो आरोपी पवन कुमार निवासी भालौठ को दे दी।

    पढ़ें : मां के प्रेमी की 10 साल की बेटी पर भी हुई नीयत खराब, फिर मचा बवाल

    आरोपी पवन से पूछताछ में पता चला है कि महिला और एक अन्य ने बच्ची केा कहा था कि वह पवन के साथ शारीरिक संबंध बनाए। अन्यथा वीडियो क्लिप को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। पुलिस ने पवन से उस फोन के बारे में पूछताछ की जिसमें वीडियो बनाई गई थी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

    इसके बाद पुलिस ने उसका नंबर लेकर सर्विलांस का सहारा लिया। सर्विलांस में सोमवार को आरोपी के फोन की लोकेशन दिल्ली के सीमापुरी क्षेत्र की आई। इसके बाद जांच अधिकारी एएसआइ बिमला देवी और अन्य पुलिस बल आरोपी को साथ लेकर दिल्ली पहुंचे। जहां की लोकेशन आ रही थी, वहां पर पुलिस को ताला लगा हुआ मिला। करीब पांच घंटे तक पुलिस इधर-उधर दौड़ती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    comedy show banner
    comedy show banner