महिला को घसीट कर जेठ कमरे में ले गया व सास ने लगा दी कुंडी, फिर...
एक फौजी ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की विधवा पत्नी क साथ शर्मनाक करतूत की। वह बहू को धक्का देकर कमरे में ले गया और उसकी मां ने दरवाजा बंद कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...
जेएनएन, तरनतारन। एक महिला के साथ उसकी सास और फाैजी जेठ ने ऐसा किया जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा था। महिला के साथ उसकी सास और जेठ ने पहले गाली गलौज की। इसके बाद जेठ उसे धक्का देकर कमरे में ले गया और सास ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बहू चीखती रही, लेकिन हवस में अंधे जेठ ने उसे नहीं छोड़ा। इसके बाद जेठ ने उसे नग्न हालेत में घर से बाहर निकाल दिया। शर्मसार महिला के काफी गिड़गिड़ाने पर सास व जेठ ने उसके कपड़े लौटाए। इसके बाद उसेन पुलिस में शिकायत दी, लेकिन वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।
घटना तरनतारन जिले के गांव जट्टा जवंदा की है। महिला ने बताया कि पति की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी। वह दो बच्चों की मां है। ससुराल परिवार के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। इस कारण वह अलग रहती है। 29 सितंबर की शाम वह ससुराल घर गई थी।
पढ़ें : घर में सोई थी सौ साल की बुजुर्ग महिला, फिर ऐसा हुआ कि रूह कांप गई
महिला के अनुसार, सेना में नौकरी करने वाला जेठ छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। वह वहां पहुंची तो जेठ ने अपनी मां के सामने उसके साथ गाली-गलौज किया व घर से बाहर जाने को धमकाया। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे धक्का देकर कमरे के अंदर ले गया। इसके बाद सास ने बाहर से कमरे के दरवाजे की कुंडी लगा दी।
महिला ने बताया कि इसके बाद जेठ ने नंगा कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जेठ ने दुष्कर्म करने के बाद उसे नग्न हालत में घर से बाहर धक्का देकर निकाल दिया। इसके बाद उसने सास से काफी मिन्नतें की तो उन्होंने उसे कपड़े लौटाए। इस दौरान वह काफी देर तक शर्मसार हाेती रही। इसक बाद वह कपड़े पहनकर पुलिस थाने में शिकायत देने पहुंची।
पढ़ें : इस करतूत पर हैवान भी हो जाए शर्मिंदा, 23 साल से बेटी संग कर रहा था एेसा
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि थाने में पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया अौर थाने में मौजूद ड्यूटी अधिकारी ने उसका मेडिकल करवाने से इन्कार कर दिया। ड्यूटी अधिकारी ने कहा कि आज थाना प्रभारी छुट्टी पर हैं, अगले दिन आना। महिला का कहना है कि वह अगले दिन 30 सितंबर को दोबारा थाने पहुंची तो उसे फिर यह कहते हुए बाहर निकाल दिया गया कि दुष्कर्म हुआ ही नहीं है। वह झूठी शिकायत कर रही है।
इसके बाद महिला ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) राणा कंवरदीप कौर की अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने फौरी कार्रवाई करते हुए तरनतारन के सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अधिकारी को आदेश दिया कि पीडि़ता का मेडिकल करवाया जाए।
आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई होगी : एसएसपी
पुलिस थाने में आई शिकायत की जांच कर केस दर्ज किया जाता है। ऐसा नहीं है कि दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरती गई। फिर भी मामले की जांच होगी और यदि जांच में कोई पुलिसकर्मी आरोपी पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।