Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में सोई थी सौ साल की बुजुर्ग महिला, फिर ऐसा हुआ की रूह कांप गई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 05:49 PM (IST)

    प‍ंजाब के पटियाा के एक गांव में 100 साल की एक वृद्धा के साथ रूह कंपा देने वाली वारदात हुई। किसी हैवान ने वृद्धा के साथ दुष्‍कर्म किया और फिर बेरहमी से हत्‍या कर दी।

    जेएनएन, बहादुरगढ़ (पटियाला) : जिले के पटियाला-राजपुरा रोड पर स्थित गांव दौणकलां में एक 100 साल की बुजुर्ग महिला के साथ जाे हुआ उसे जानकर लोगों के दिल दहल गए। ऐसी हैवानियत के बारे में आपने शायद ही सुना हो। किसी दरिंदे ने पहले वृद्धा के साथ दुष्कर्म किया और फिर सिर पर डंडे से बेरहमी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद हत्यारा शव को घर में पड़ी चारपाई पर डाल गया। घटना का पता साेमवार सुबह चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरिदे ने किसी दुष्कर्म अौर फिर इंड और डंडे से वार कर मार डाला

    घटना रविवार रात की है। महिला का शव सुबह चारपाई पर अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। महिला के कुछ कपड़े साथ लगते खेतों में मिले। महिला के पुत्र ने बताया कि उसकी माता रविवार रात को घर के परिसर में ही चारपाई पर सोई थी। जब घर के लोग सुबह उठे तो मां का शव चारपाई पर खून से लथपथ देखा। इससे उनको होश उड़ गए। कुछ देर बाद पता चला कि उसके कुछ कपड़े पास के खेतों में पड़े हैं।

    पढ़ें : इस करतूत पर हैवान भी हो जाए शर्मिंदा, 23 साल से बेटी संग कर रहा था एेसा

    संभावना जताई जा रही है कि वृद्धा रात को शौच या पेशाब के लिए नजदीक खेत में गई होगी और किसी हैवान ने उसे वहीं पर दबोच कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद हत्या कर शव चारपाई पर रख दिया। महिला के पुत्र के अनुसार, उसकी माता के नाम पर न तो कोई जायदाद थी और न ही कोई बैंक बैलेंस था। उन्होंने शक जताया कि किसी नशेड़ी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।

    पढ़ें : होटल से आ रही थी लड़की की आवाज, लोग पहुंचे तो हालत देखकर रह गए दंग

    फोरेंसिक टीम ने लिए फुट प्रिंट्स

    बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची। टीम ने खेतों में जाकर फुट प्रिंट्स लिये और खेत में मिले महिला के कपड़ों को भी जांच के लिए अपने साथ पटियाला ले गई। पुलिस को शक है आरोपियों की संख्या एक से अधिक थी।

    पढ़ें : भाई-बहन दिन में युवती को कमरे में रखते थे बंद, शाम ढ़लते ही होता था यह खेल

    मामला दर्ज किया : एसएचओ

    थाना सदर पटियाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह का कहना है कि महिला के बेटे की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दुष्कर्म की आशंका है लेकिन सच्चाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में पता चल पाएगा।

    पढ़ें : प्रोफेसर की मां से HOD ने की ऐसी डिमांड, MDU में हो गया हंगामा