Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई-बहन दिन में युवती को कमरे में रखते थे बंद, शाम ढ़लते ही होता था यह खेल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 10:12 AM (IST)

    हिसार के नारनौंद क्षेत्र के एक गांव की युवती को एक युवक ने अपनी बहन के साथ बंधक बना रखा था। वे उसे दिन में कमरे में बंद रखते थे और शाम को उससे दुष्‍कर्म होता था।

    जेएनएन, नारनौंद (हिसार)। क्षेत्र की गांव गुराना से पांच माह पहले युवती को हरियाणा पुलिस ने मध्य प्रदेश के भोपाल से मुक्त कराया है। वहां एक युवक ने उसे अपनी बहन की मदद से बंधक बना रखा था। वे उसे एकक कमरे में बंद करके रखते थे और युवक उससे दुष्कर्म करता था। वे उसे कमरे में ताला बंद करके रखते थे। पुलिस ने भाई-बहन काे गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पांच माह से बंधक बनाकर रखी गई युवती को भोपाल से कराया मुक्त

    पीडि़त लड़की के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव गुराना से यह युवती करीब पांच माह पहले लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने भी उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

    पढ़ें : प्रोफेसर की मां से HOD ने की ऐसी डिमांड, MDU में हो गया हंगामा

    परिजन निराश हो चुके थे कि उनकाे सूचना मिली कि लड़की को एक युवक अौर उसकी बहन ने भोपाल में बंधक बनाया रखा हुआ है। परिजनों ने इसकी सूचना नारनौंद पुलिस को दी। इसके बाद थाना प्रभारी ने पुलिस की एक टीम गठित कर भोपाल भेजी। पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर छापे मारे और भोपाल की अरेरा कॉलोनी के एक मकान में कमरे में बंधक बनाई लड़की को मुक्त करवा लिया।

    पढ़ें : दोस्त का फोन आया बचा लो, पहुंचा तो हालात देख कलेजा मुंह को आ गया

    पुलिस ने पूछताछ की युवती ने बताया कि गांव गुराना का ही रामरतन उसे बहला फुसलाकर यहां ले आया। यहां उसकी बहन सुरेश कुमारी भी रहती है और ये कमरा उसी ने दिलवाया था। रामरतन ने बहन की मदद से उसे बंधक बना कर रख रखा है। दिन में रामरतन कमरे को ताला लगाकर बाहर चला जाता था और शाम को आकर उसके साथ दुष्कर्म करता था।

    पढ़ें : पति को नशा देकर प्रेमी से मिलती थी युवती, ग्रामीणाें ने पकड़ा तो टूटा कहर

    पुलिस टीम ने सुरेश कुमारी को मौके पर बुलाया और आरोपी के बारे में पूछताछ की। पुलिस टीम ने बहन से फोन करवा कर रामरतन को मौके पर ही बुला लिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर नारनौंद थाने ले आई। यहां पीडि़त लड़की के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं रामरतन पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया है। इसमें सहयोग करने के अारोप में उसकी बहन सुरेश कुमारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।