Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्‍त का फोन आया बचा लो, पहुंचा तो हालात देख कलेजा मुंह को आ गया

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 10:31 AM (IST)

    एक युवक को अचानक दोस्‍त का फोन आया कि मेरी जान बचा लो, जंगल में पड़ा हूं। वह वहां पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। पढ़ें पूरी खबर।

    जींद, [जेएनएन]। एक युवक के फोन पर उसके दोस्त का कॉल आया कि 'प्लीज बचा लो, बड़े बीड़ वाले वन में हूं।' वह कुछ समझ पाता उससे पहले फोन कट गया। वह पुलिस के साथ जंगल में पहुंचा तो वहां दोस्त की हालत देखकर उसके होश उड़ गए। वहां वह बुरी तरह जख्मी हालत में पड़ा था। वह पूररी बात बता पाता उससे पहले बेहोश हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस युवक का हांसी ब्रांच नहर पुल के निकट अज्ञात लोगों ने अपहरण लिया था। वे उसे बड़ा बीड़ वन में ले गए और उसे रस्सियों से बांध कर बुरी तरह पीटा और तेजधार हथियारों से वार कर बुरी जख्मी कर दिया। उन्होंने उसे पेट्रोल भी पिलाया अौर पेट्रोल उसके शरीर पर डालकर मरा समझ कर चले गए। उसे अस्पताल ले जाया गया,लेकिन उसकी मौत हो गई।

    पढ़ें : पति को नशा देकर प्रेमी से मिलती थी युवती, ग्रामीणाें ने पकड़ा तो टूटा कहर

    पुलिस के अनुसार, जींद की शिव कालोनी निवासी जितेंद्र शर्मा गांव राजपुरा भैण के एक निजी स्कूल में स्टेशनरी की दुकान चलता है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने पर बाइक से शहर की तरफ जा रहा था। जब वह हांसी ब्रांच नहर पुल के निकट पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और बड़ा बीड़ वन में ले जाकर रस्सियों से उसके हाथ पांव बांध दिए। उन्होंने उसके शरीर पर तेजधार हथियारों से कई वार किए और उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर फरार हो गए।

    पढ़ें : छात्रा बोली- प्रोफेसर कहता था अकेले साथ कहीं बाहर चलो, MDU में मचा हंगामा

    बुरी तरह घायल हालत मेें भी किसी तरीके से जितेंद्र ने अपने दोस्त अर्बन एस्टेट निवासी वीरेंद्र के पास मोबाइल फोन ये कॉल किया। जितेंद्र ने फोन करके बताया कि वह बड़ा बीड़ वन में बंधक बनाया हुआ है। फोन आने के बाद वीरेंद्र ने तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रुम में फोन करके इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बड़ा बीड़ वन में पहुंची और युवक को बेसुध हालात में नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

    दोस्त के पास फोन करके कहा मुझे बचा लो

    वीरेंद्र ने बताया कि दोपहर बाद उसके पास जितेंद्र का फोन आया। फोन उठाते ही जितेंद्र ने उसे कहा कि कुछ लोगों ने उसको रस्सियों से बांधा हुआ है और उसके शरीर पर पेट्रोल डाला हुआ है। जल्दी से बड़ा बीड़ वन में पहुंचकर उसे बचा ले। वीरेंद्र ने तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रुम में इसकी सूचना दी।

    पढ़ें : बेटी की सहेली से छेड़छाड़ करनेवाला पूर्व डीजीपी सुप्रीम कोर्ट में भी दोषी करार

    सूचना मिलते ही पुलिस व उसका दोस्त बड़ा बीड़ वन में पहुंचे। जहां पर पुलिस ने जितेंद्र का बाइक व हेल्मेट पड़ा हुआ दिखाई दिया। आसपास तलाशने पर नजदीक नहीं मिला। बाद में बड़ा बीड़ वन के काफी अंदर जाकर देखा तो जितेंद्र खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर चोट के काफी निशान थे। उसके शरीर के ऊपर पेट्रोल छिड़का हुआ था। इस दौरान जितेंद्र इतना ही कह पाया कि उसे बचा लो, लेकिन इतना कहते ही वह बेसुध हो गया। इसके बाद उसे पुलिस की पीसीआर से अस्पताल में पहुंचाया गया।

    दोस्त से पहले किया जीजा के पास फोन

    बीरेंद्र ने बताया कि जितेंद्र ने उसके पास फोन करने से पहले अपने जीजा के मोबाइल पर फोन किया और पहले उसे बताया कि अज्ञात लोगों ने उसे बंधक बनाकर उसेे पर पेट्रोल छिड़क दिया और जबरदस्ती कुछ वस्तु उसे खिलाई है।

    हाथ पांव बंधने के बाद एक एकड़ तक घसीटकर झाडिय़ों में गया

    वीरेंद्र ने बताया कि अपहरण करने वालों ने जितेंद्र की बेरहमी से पिटाई की थी व पेट्रोल छिड़कने के बाद से मृत समझकर छोड़ गए। बाद में किसी तरीके से जितेंद्र ने पांवों की रस्सियों को खोल लिया और उसके बाद घसीटता हुआ अंदर झाडिय़ों तक पहुंच गया। उसके बाद जितेंद्र ने उसके पास फोन करके इसकी सूचना दी।

    मामले के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान है। शरीर के ऊपर पेट्रोल डाला हुआ है और उसके मुंह से भी पेट्रोल की बदबू आ रही है। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है। जल्द ही हत्यारोपियों का सुराग लगा लिया जाएगा।⁠⁠⁠⁠