छात्रा बोली- प्रोफेसर कहता था अकेले साथ कहीं बाहर चलो, MDU में मचा हंगामा
रोहतक के एमडीयू के फार्मेसी विभाग की एक छात्रा ने कहा है कि उसका एसोसिएट प्रोफेसर उसे अपने साथ बाहर चलने को कहता था। मना किया तो वह तंग करने लगा। पढ़ें पूरी खबर-
जेएनएन, रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के फार्मेसी विभाग की एक छात्रा ने कहा है कि उसका एक एसोसिएट प्रोफेसर उसे अपने साथ अकेले बाहर जाने काे कहता था। उसने इससे इन्कार किया ताे वह उसे प्रताडि़त करने लगा। वह उसे कक्षा समाप्त हो जाने व अन्य विद्यार्थियों के चले जाने के बाद वहां रुकने काे मजबूर करता था। छात्रा के विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत देेने के बाद एमडीयू में हंगामा खड़ा हो गया है। इसकी जांच एक कमेटी कर रही है और पूरा मामला प्रोफेसर साहब पर भारी पड़ता दिख रहा है।
छात्रा ने एसोसिएट प्रोफेसर के उत्पीडऩ से तंग आकर विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत दी। विश्वविद्यालय प्रशाससन ने मामले की जांच यौन उत्पीडऩ एवं हिसा रोकथाम समिति को सौंपी है। समिति से कहा गया है कि इस मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट दे।
पढ़ें : खरीदारी में जुटी महिला के पास अचानक आए युवक और फिर खुलेआम जो हुआ सबने देखा
इसके बाद समिति की बृहस्पतिवार को मीटिंग गई और इस मामले की जांच की गई। कई घंटे की चली बैठक में छात्रा को भी बुलाया गया। छात्रा ने समिति को पूरे घटनाक्रम केे बारे में जानकारी दी और अपने आरोपों को दोहराया। सूत्रों ने बताया कि वह एसोसिएट प्रोफेसर के रवैये से परेशान हाे गई है और उसके लिए पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो गया है। उसने एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पढ़ें : पुजारी की पत्नी को हुआ धर्म भाई से प्यार और एक दिन फिर उसने उठा दिया ये कदम
एसोसिएट प्रोफेसर से मांगा जवाब
समिति ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित एसोसिएट प्रोफेसर से भी जवाब देने को कहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि समिति की पूरे मामले की जांच कर रही है। समिति की रिपोर्ट के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। समिति के एक दौर की मीटिंग हो चुकी है। अब छात्रा के बयान और एसोसिएट प्रोफेसर के जवाब के बाद ही समिति अगली बैठक बुलाकर इस मामले पर अंतिम फैसला किया जाएगा। समिति को दस दिन के अंदर रिपोर्ट कुलपति को सौंपनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।