Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदारी में जुटी महिला के पास अचानक आए युवक और फिर खुलेआम जो हुआ सबने देखा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 07:30 PM (IST)

    बाजार में खरीदारी करने पहुंचे दंपती के साथ अचानक एक घटना घट गई। तीन बदमाशों महिला की लैगी खींचने लगे और फिर...

    जेएनएन, जगराओं (लुधियाना)। पति-पत्नी बाजार में खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तीन युवक उनके इर्द-गिर्द मंडराने लगे। इसी बीच, अचानक युवकों ने सरेबाजार महिला की लैगी पीछे से उतार दी। महिला ने जब शोर मचाया तो युवक फरार हो गए। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दे दी है। महिला का आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के मुताबिक वह सोमवार को बाजार में अपने पति के साथ खरीदारी में व्यस्त थी। इसी दौरान उसके पीछे से तीन युवक आए और उसे धक्का दिया। पहले उसे लगा कि अनजाने में धक्का लग गया होगा। कुछ ही देर में एक युवक ने उसकी लैगी के अंदर हाथ डाल दिया और उसे उतारने की कोशिश करने लगा। महिला ने शोर मचाया तो तीनों बदमाश भाग गए।

    पढ़ें : पहले दोस्ती की और फिर छात्रा को ले गए जंगल में इसके बाद...

    सरेबाजार हुई इस घटना को देखने के बाद लोग भी दहशत में आ गए। तीनों बदमाशों में से एक उसी बाजार के पास एक मोहल्ले का रहने वाला है। इसके चलते उसकी पहचान हो गई और लोग उस तक पहुंचने में सफल हो गए। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई, मगर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस उसे दबाने की कोशिश करती रही।

    पढ़ें : महिला युवक के साथ कमरे में भतीजी को कर देती थी बंद, ...फिर होता था यह

    चर्चा रही कि बदमाशों को कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की भी शह है। मगर जब पीडि़त महिला व उसके परिजन इस मामले में कार्रवाई करवाने पर अड़े रहे तो मजबूरन पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा। अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

    पढ़ें : बेटी ने मां को बहाने से भेजा बाजार, फिर ...

    तीन गुंडातत्वों रवि, भाजपा नेता भजनलाल का भतीजा मनीजा तथा एक अज्ञात के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया था। इनमें से रवि को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि अन्य फरार हैं। थाना सिटी के एएसआइ सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रवि को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की जा रही है।

    पढ़ें : एसोसिएट प्राेफेसर छात्रा को कहता था साथ बाहर चलो, मना किया तो किया यह

    उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि आरोपी मोगा में छुपे बैठे हैं, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। आरोपी मनीजा के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि किस नौजवान के साथ महिला को निर्वस्त्र करने की शर्त लगी थी। इसी बीच पुलिस ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम देने की धारा भी जोड़ दी है।

    पढ़ें : बेटी को प्रेमी के साथ जाने से रोका तो उसने उठा दिया ऐसा कदम

    पहले ही जमानत पर छूटा हुआ है रवि

    महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में कई अहम खुलासे हुए है। पकड़ा गया आरोपी रवि पहले से ही अपराधिक पृष्ठभूमि का है। आरोपी रवि पर 2014 में इरादा कत्ल का मामला दर्ज हुआ था। वह इस समय जनामत पर बाहर आया हुआ था।

    पढ़ें : पुजारी की पत्नी को हुआ धर्म भाई से प्यार और एक दिन फिर उसने उठा दिया ये कदम

    पंद्रह दिन से कर रहे थे पीछा
    महिला ने बताया कि आरोपी ने ही पुलिस स्टेशन में उसके पति के सामने बताया कि वह 15 दिन से पीछा कर रहे थे, लेकिन महिला एक्टिवा पर होने के कारण उन्हें मौका नहीं मिला रहा था। जैसे ही मंगलवार को महिला सैर करने के लिए घर से बाहर निकली तो उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया। जब महिला का पति आगे निकला तो उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।

    पढ़ें : बेटी को प्रेमी के साथ जाने से रोका तो उसने उठा दिया ऐसा कदम