Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटियों को उठा ले जाने की धमकी देता था पड़ोसी तो खौफजदा दंपती ने उठा लिया ये कदम

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 08:22 PM (IST)

    पड़ोसी बार-बार एक दंपती को उसकी दोनों बेटियों को उठा ले जाने की धमकी देता था। इससे खौफजदा दंपती ने आखिरकार एेसा कदम उठा दिया कि सबके पैरों तले जमीन खिसक गई।

    जेएनएन, फरीदकोट। सोसायटी नगर के एक दंपती ने पड़ोसियों के खौफ से ऐसा कदम उठा दिया कि सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि दंपती के पड़ोसी उसकी दोनों बेटियों को उठाकर ले जाने की धमकी देते थे। इससे खौफजदा दंपती ने नहर में छलांग लगा दी। मां व एक बेटी का शव बरामद हो गया है, जबकि पिता व एक बेटी का शव अभी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक जगतार सिंह की बड़ी बेटी राजपाल कौर मुताबिक उनके पड़ोसी उसकी दोनों बहनों हरभजन कौर (19) व परवीन कौर (18) को घर से उठा ले जाने की धमकियां देते थे। इससे अक्सर उसके माता-पिता जगतार सिंह (50), मां सलविंदर कौर (47) परेशान हो जाते थे। आखिरकार माता-पिता ने दोनों बेटियों के साथ नहर में छलांग लगाकर खुदकशी कर ली।

    पढ़ें : खरीदारी में जुटी महिला के पास अचानक आए युवक और फिर खुलेआम जो हुआ सबने देखा

    राजपाल ने कहा कि उसे घटना का पता तब चला जब उसे घर में अपने पिता द्वारा लिखा पत्र मिला। पत्र मिलने के बाद उसने उनकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी। उसने बताया कि मां सलविंदर कौर व एक बहन परवीन कौर का शव मुक्तसर के नजदीक मिल गई, जबकि पिता जगतार सिंह और दूसरी बहन हरभजन कौर का न तो पता चला है और न ही इनकी लाश मिली है।

    पढ़ें : पुजारी की पत्नी को हुआ धर्म भाई से प्यार और एक दिन फिर उसने उठा दिया ये कदम

    सुसाइड नोट बरामद : एसएसपी

    एसएसपी दर्शन सिंह मान ने मृतक के घर से सुसाइड नोट को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में लाल सिंह, बलबीर सिंह, काला सिंह, जितेंद्र कुमार व सतपाल को जिम्मेदार बताया है। इसके अलावा कथित तौर पर उनकी मदद करने वाले अकाली नेता व जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हरजीत सिंह भोलूवाला व एक ब्लाक सीमित सदस्य का भी नाम है।

    पढ़ें : युवती को ब्यूटी पार्लर से बुलाकर ले गया दोस्त, फिर की दिल दहला देनेे वाली दरिंदगी

    समझौता करवाने वाला व्यक्ति हूं : चेयरमैन भोलूवाला

    अकाली नेता व जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हरजीत सिंह भोलूवाला का कहना है कि वह किसी पर दबाव डालने वाले व्यक्ति नहीं है। वह तो दो पक्षों की लड़ाई होने पर समझौता करवाने वाले व्यक्ति हैं। इस मामले के बारे में पूरा याद नहीं है कि कब उनका विवाद हुआ था।

    पढ़ें : एसोसिएट प्राेफेसर छात्रा को कहता था साथ बाहर चलो, मना किया तो किया यह