Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को ब्‍यूटी पार्लर से बुलाकर ले गया दोस्‍त, फिर की दिल दहला देनेे वाली दरिंदगी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 07:14 PM (IST)

    एक युवती काे उसके एक दोस्‍त ने वह दर्द दिया जिसे वह ताजिंदगी नहीं भुला सकती है। वह उसे बहाने से बुलाकर ले गया और दोस्‍तों के साथ उसे कई बार सामूहिक दुष्‍कर्म का शिकार बनाया।

    जेएनएन, रोहतक। ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती ने कभी सोचा नहीं था कि जिसे वह अपना दाेस्त समझती है वह उसके साथ ऐसा कुछ कर सकता है। युवती को उसने बहाने से बुलाया और वह भी उसकी दोस्ती पर भरोसा कर चली गई। इसके बाद युवक ने उसके साथ ऐसा किया कि इस बारे में सुनने वालों की रूह कांप गई। वह उसे खेतों में ले गया आैर उससे दोस्त के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों उसे कार से बहादुरगढ़ ले गए और वहां एक अन्य युवक भी आ गया। वहां एक जंगल में ले जाकर तीनों ने उससे फिर सामूहिक दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के एक गांव की एक युवती शहर के एक कांप्लेक्स में स्थित ब्यूटी पार्लर में काम करती है। इसी दौरान उसकी दोस्ती हो गई और वह उसे अपना हमदर्द समझने लगी। लेकिन उसने युवती को जीवन बर्बाद कर दिया।
    युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव टिटौली के सतीश उर्फ काला से दोस्ती थी। वह अपने ब्यूटी पार्लर काम कर रही थी ताे सतीश का फोन आया।

    पढ़ें : महिला युवक के साथ कमरे में भतीजी को कर देती थी बंद, ...फिर होता था यह


    युवती ने बताया कि सतीश्ा ने कोई काम का बहाना बनाकर उसे रोहतक के छोटूराम चौक पर बुलाया। इसके बाद वह छोटूराम चौक पहुंची। वहां सतीश अपने एक दोस्त राकेश के साथ कार में आया हुआ था। उसने युवती केा जबरन कार में बिठा लिया। इसके बाद दोनों उसे उसे गांव टिटौली के खेतों में ले गए और यहां पर उसके साथ दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

    पढ़ें : बेटी ने मां को बहाने से भेजा बाजार, फिर ...

    युवती ने बताया कि इसके बाद दोनों उसे कार से बहादुरगढ़ की ओर लग गए। रास्ते में उनका एक ओर दोस्त मांड़ौठी निवासी गोलू मिला और वह भी कार में सवार हो गया। तीनों उसे मांड़ौठी के जंगल में ले गए और यहां पर तीनों ने फिर से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद शाम के समय आरोपियों ने उसका पर्स छीन लिया ओर उसे बहादुरगढ़ में सड़क पर अकेला छोड़कर फरार हो गए। लड़की ने किसी तरह से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

    पढ़ें : लड़की को केबिन में लेकर 'आप' नेता ने बंद कर लिया दरवाजा, इतने आ गए पिता तो ..

    बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का मेडिकल कराने के बाद उसके बयानों पर तीनों के खिलाफ जीरो एफआइआर दर्ज कर ली। केस को जांच के लिए रोहतक महिला थाने में भेज दिया गया। अभी तक तीनों आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। वहीं लड़की के महिला थाना पुलिस ने अदालत में उसके बयान करा दिए हैं।

    पढ़ें : युवती को अचानक आने लगे गंदे मैसेज और कॉल, असलियत जान उड़ गए होश