युवती को अचानक आने लगे गंदे मैसेज और कॉल, असलियत जान उड़ गए होश
च्रंडीगढ़ में एक युवती को अचानक गंदे मैसेज व फोन कॉल अाने लगे। पता चला कि फर्जी आइडी बना कर उसका मोबाइल नंबर डाल दिया गया है। यह करतूत करने वाले को दो वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है।
जेएनएन,चंडीगढ़। यहां एक युवती को अचानक फोन पर कॉल और अश्लील मैसेज अाने लगे। कॉल पर लोग उससे बेहद अश्लील और गंदी बातें करते थे। उसे ऐसे ई कॉल भी आने लगे। इससे उसका जीना हराम हो गया। हैरान-परेशान युवती ने पुलिस को शिकायत दी।
जांच में पता चला कि एक व्यक्ति ने पॉर्न साइट पर युवती की फेक आईडी बनाकर उसका प्रोफाइल और उसका मोबाइल नंबर पोस्ट कर दिया है। पुलिस की साइबर सेल ने यह करतूत करने वाले युवक को पकड़ लिया। अब अदालत ने उसे दो वर्ष कैद व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
पढ़ें : व्हाट्सएप पर प्यार के बाद बना घर जमाई, अब प्रोफेसर पत्नी ने घर से निकाला
पोर्न साइट पर युवती का फर्जी आइडी बनाने वाले को दो साल की कैद
मामला जुलाई 2013 का है। चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित एक इमिग्रेशन कंपनी की कर्मचारी ने एसएसपी को दी शिकायत में कहा था कि उसे सुबह से फोन कालए ई कॉल और अश्लील मैसेज आ रहे हैं। उसने जांच की तो पता चला कि एक पॉर्न साइट पर उसकी फेक आईडी बनाई गई थी। उसी में उसका मोबाइल नंबर भी पोस्ट किया गया था। युवती ने एसएसपी से उसकी आईडी और उसका मोबाइल नंबर उस साइट से हटाने की मांग की।
पढ़ें : लड़की को केबिन में लेकर 'आप' नेता ने बंद कर लिया दरवाजा, इतने आ गए पिता तो ...
युवती ने कहा कि लोग फोन कर उससे गंदी और अश्लील बातें कर रहे हैं। वे बेहद अश्लील मैसेज भी भेज रहे हैं। इससे उसका जीना हराम हो गया है। उसने अपन फेक आइडी बनाने वाले और मोबाइल नंबर पाेर्न साइड पर डालने वाले का पता लगा कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।
पढ़ें : सैन्य अफसर की पत्नी ने रिश्वत में राजस्व अधिकारी को सौंप दिया शरीर, राज खुला तो...
एसएसपी ऑफिस से मामले की जांच सेक्टर-15 थाने और साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई थी। जांच में पता चला कि इन सब के पीछे जीरकपुर की बादल कॉलोनी निवासी अरविंद का हाथ है। पुलिस ने अरविंद को 7 अगस्त 2013 के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। अकब अदालत ने उसे दो वर्ष की कैद और 20 हजार रुपये की सजा सुनाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।