Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप पर प्‍यार के बाद बना घर जमाई, अब प्रोफेसर पत्‍नी ने घर से निकाला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2016 06:29 PM (IST)

    एक युवक और एक युवती को व्हाट्सएप के जरिये प्‍यार हो गया। दोनों ने शादी कर ली। शादी की शर्त के अनुसार युवक घर जमाई भी बन गया, लेकिन अब पत्‍नी से उसे घर से निकाल दिया है।

    जेएनएन, रोहतक। सोशल मीडिया के जरिये हुआ प्यार एक युवक के लिए जी का जंजाल बन गया है। उसकी दोस्ती व्हाट्सएप के जरिये एक युवती से हुई। उनमें प्यार हाे गया। बाद में दोनों परिवारों में की रजामंदी से उनकी शादी हो गई। लड़की के परिवार की शर्त थी कि युवक को घर जमाई बन कर रहना होगा। इसे उसने मान लिया। युवती अपन प्रेमी से उम्र में सात साल बड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय तक तो सब कुछ ठीकठाक रहा, लेकिन अब लड़की व उसके परिजनोें ने उसे घर से निकाल दिया। अब वह भटकने को मजबूर है। लड़की ने उस पर दहेज उत्पीड़न का केस भी कर दिया है। बताया जाता है कि युवती रोहतक के एक निजी काॅलेज में प्रोफेसर है।

    पढ़ें : लड़की को केबिन में लेकर 'आप' नेता ने बंद कर लिया दरवाजा, इतने आ गए पिता तो ... युवक का कहना है कि उसे नहीं पता था कि प्यार करने की ऐसी सजा भुगतनी पड़ेगी। उसने प्यार के लिए घर जमाई भी बनना मंजूर कर लिया। कुछ समय बाद उसे ससुराल में उसे बेइज्जत किया जाने लगा। उसने इसका विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया गया। पीड़ित युवक का कहना है उसने न तो दहेज मांगा और न ही प्रताड़ित किया,लेकिन उस पर झूठा केस दर्ज करा दिया गया है। इसी मामले में युवक बुधवार को अपने परिजनों के साथ रोहतक में एसपी से मिला और कार्रवाई की मांग की।

    पढ़ें : ट्रेन में यात्रा कर रही थी कर्नल की बेटी फिर अचानक रात को...

    गांव कान्ही निवासी संदीप राणा हिसार की गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविश्वद्यालय में तकनीक सहायक के पद पर कार्यरत है। उनके पिता एक स्कूल में हेड मास्टर है। संदीप ने बताया कि कई माह पूर्व उसकी व्हाट्सएप के जरिए एक युवती से संपर्क हुआ। यह युवती रोहतक के सेक्टर दो की रहने वाली है।

    पढ़ें : टीवी देखने के बहाने जाता था साली की बेटी के बिस्तर पर और फिर..

    संदीप के अनुसार, काफी दिनों तक दोनों की बातचीत होती रही। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया। इसके बाद वे मिलने भी लगे। प्यार बढ़ा तो दोनों ने शादी करने फैसला किया, लेकिन लड़की और उसके परिजनों ने शर्त रख दी कि शादी के बाद उसे घर जमाई रहना पड़ेगा।

    युवक के अनुसार, उसने अपने प्यार की खातिर यह शर्त मान ली। इसके बाद नवंबर 2015 में उनकी शादी हो गई। युवक का कहना है कि कुछ महीने तक सब कुछ ठीक रहा अौर इस बीच उसकी पत्नी गर्भवती हो गई। इसके बाद पत्नी और उसके परिजनों का व्यवहार बदल गया। पत्नी ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसे अपमानित किया जाने लगा।

    पढ़ें : सैन्य अफसर की पत्नी ने रिश्वत में राजस्व अधिकारी को सौंप दिया शरीर, राज खुला तो...

    संदीप का कहना है कि गर्भवती होने के बाद पत्नी ने उसे छोड़ने का फैसला कर लिया। उसने संदीप को घर से निकाल दिया गया। इसके बाद संदीप अपने माता-पिता के साथ रहने लगा। युवक का कहना है कि पत्नी से उसे इसके बाद भी चैन से नहीं रहने दिया और उसके व उसके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया।

    संदीप का कहना है कि वह तो उनके घर पर रहता था। उत्पीड़न तो उसका हुआ है, जबकि लड़की ने उल्टे उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया। इस मामले में संदीप को एसपी ने आश्वासन दिया है कि वह पूरी मामले की निष्पक्षता से जांच कराएंगे और उसके अनुरूप कार्रवाई करेंगे।

    नहीं कराई गई काउंसलिंग

    संदीप का कहना है कि पति-पत्नी के बीच जब झगड़ा होता है और मामला पुलिस के पास पहुंचता है तो दोनों को आमने सामने बैठाकर काउंसलिंग कराई जाती है। लेकिन, उनके मामले में ऐसा नहीं हुआ और सीधे मामला दर्ज कर लिया गया। संदीप का कहना है कि वह पिछले पांच माह से काउंसलिंग कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा है।

    पुलिस कर रही मानसिक रूप से परेशान

    संदीप और उनकी मां का कहना है कि पहले तो पुलिस ने बिना काउंसलिंग के केस दर्ज कर लिया। अब उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मंगलवार को भी पुलिस की एक गाड़ी संदीप और उसके परिवार को पकड़ने के लिए उनके घर पहुंची थी। उनका आरोप है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner