बेटी को प्रेमी के साथ जाने से रोका तो उसने उठा दिया ऐसा कदम
प्रेमी के साथ जिद पर अड़ी एक युवती को जब उसके मां-बाप ने रोका तो उसने एेसा खौफनाक कदम उठा दिया कि सब दंग रह गए।
जेएनएन, लुधियाना। मां-बाप द्वारा बेटी को गलत राह पर जाने से रोकने पर उसने ऐसा कदम उठा दिया कि घर में अब शोक की लहर डूब गई है। मामला बस्ती जोधेवाल के प्रेमनगर इलाके का है।
मामले के जांच अधिकारी के मुताबिक मृतक युवती एक फैक्टरी में नौकरी करती थी। इसी दौरान उसके एक युवक से प्रेम संबंध बन गए। युवती मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी, जबकि उसका प्रेमी भी वहीं का है। दोनों अक्सर एक-दूसरे को साथ घूमने जाते थे और रात-रात तक फोन पर बातें करते थे।
पढ़ें : बेटियों को उठा ले जाने की धमकी देता था पड़ोसी तो खौफजदा दंपती ने उठा लिया ये कदम
इस बात का पता लड़की के मां-बाप को लगा तो उन्होंने रोक टोक करने शुरू कर दी, लेकिन मां-बाप के डर से बेखौफ लड़की अपने प्रेमी के साथ अक्सर घूमने जाती रहती। दोनों रात-रात तक अक्सर फोन पर बातें करते रहते। एक दिन पूर्व लड़की का प्रेमी अपने घर उत्तर प्रदेश जा रहा था।
पढ़ें : एसोसिएट प्राेफेसर छात्रा को कहता था साथ बाहर चलो, मना किया तो किया यह
प्रेमी ने उसे भी साथ चलने के लिए कहा। जब लड़की ने अपने घर में यह बात बताई तो मां-बाप ने इसका विरोध किया। इससे गुस्साई लड़की ने फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। उसका पोस्टमार्टम आज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।