Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोचिंग लेकर घर लौटी बच्‍ची ने काट ली हाथ की नस, कारण जान मां-बाप के उड़े होश

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 08:42 AM (IST)

    राेहतक के सर छोटूराम स्‍टेडियम में कुश्‍ती की कोचिंग ले रही 10 साल की बच्‍ची के साथ बेहद शर्मनाक हरकत हुई। वहां एक पहलवान अश्‍लील वीडियो बना कर उसे ब्‍लैकमेल करने लगा। पढ़ें खबर।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा के राेहतक की बेटी साक्षी मलिक ने आेलंपिक में पदक जीतकर दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया। लेकिन, साक्षी काे अपना आदर्श बनाकर कुश्ती का प्रशिक्षण ले रही एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ यहां जो कुछ हुआ उसने सभी को शर्मिंदा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां सर छोटूराम स्टेडियम में कोचिंग ले रही इस बच्ची की कपड़े बदलते समय कुश्ती अकादमी के पहलवान द्वारा अश्लील वीडियो बनाने और यौन उत्पीडऩ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इससे दुखी व परेशान बच्ची ने हाथ ही नस काटकर अात्महत्या करने का प्रयास किया। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    इसके बाद परिजनों के पूछताछ करने पर उसने सारे मामले का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। घटना रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में चल रहे कोचिंग सेंटर की है।

    पढ़ें : घर में बेटी को छोड़ इलाज कराने गए थे माता-पिता, लौटे तो उड़ गए होश

    पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, स्टेडियम में अभ्यास करने वाले एक पहलवान ने एक अन्य पहलवान साथी और महिला के साथ मिलकर बच्ची के अश्लील फोटो लिए और वीडियो भी बनाई। आरोपियों ने बच्ची को वीडियो क्लिप दिखाकर उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया।

    डाक्टर से इलाज करने बाद वापस जाती लड़की।

    उन्हाेंने बच्ची को धमकी दी कि यदि उसने परिजनों को इस बारे में बताया तो उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

    छोटूराम स्टेडियम में शहर की एक कॉलोनी की रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची पिछले काफी समय से कुश्ती का प्रशिक्षण ले रही है। शुक्रवार सुबह बच्ची ने अपने कमरे में हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे ऐसा करते देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए अौर समय पर इलाज मिल जाने से बच्ची की जान बच गई।

    पढ़ें : महिला को घसीट कर जेठ कमरे में ले गया व सास ने लगा दी कुंडी, फिर...

    इसके बाद परिजनों ने बच्ची से खुदकुशी करने की कोशिश करने के कारण क बारे में पूछा तो उसने जो बताया उससे उनके होश उड़ गए। बच्ची ने पिता को बताया कि कई दिन पहले स्टेडियम में पहलवानी की कोचिंग लेने वाले भलौठ गांव के पवन, उसके साथी पहलवान और एक महिला साथी ने कपड़े बदलते वक्त उसकी वीडियो बना ली। इन लाेगों ने उसके कई फोटो भी उतार लिए।

    इसके बाद आरोपियों ने वीडियो और फोटो बच्ची को दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोश्ािश की। उन्होंने बच्ची को पवन के साथ शारीरिक संबंध बनाने काे कहा और इसके लिए दबाव डालने लगे। उन्हाेंने धमकी दी कि उनकी बता नहीं मानी तो वे उसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। इससे बच्ची परेशान हो गई और घर आकर उसने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की।

    बच्ची का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोपी पहलवान पवन।

    बच्ची के पिता ने महिला थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे तीन दिन के पलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी से वीडियो और फोटो बरामद करने हैं।

    पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।राज्य बाल कल्याण सोसायटी के बच्ची के घर गई है और घटना के बारे में उससे जानकारी ले रही है।

    पवन को पहले भी स्टेडियम से निकाला जा चुका है

    जांच अधिकारी एएसआइ बिमला देवी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पवन कुमार को पहले भी उसकी हरकतों के कारण स्टेडियम से निकाला जा चुका है। आरोपी ने इससे पहले भी महिला खिलाडिय़ों के साथ बदतमीजी की थी। बच्ची ने शुक्रवार को हाथ की नस काटी तो परिजनों को इस बारे में पता चला। बच्ची के पिता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य अारोपियों की तलाश की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner